Hindi Newsराजस्थान न्यूज़explosions in lpg cylinders loded truck after collision on jaipur ajmer highway
धमाकों से दहला जयपुर; टैंकर ने LPG सिलेंडर भरे ट्रक को ठोका, होने लगे विस्फोट- VIDEO

धमाकों से दहला जयपुर; टैंकर ने LPG सिलेंडर भरे ट्रक को ठोका, होने लगे विस्फोट- VIDEO

संक्षेप: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मंगलवार को एकबार फिर भीषण हादसा हो गया। एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते धमाके होने लगे।

Wed, 8 Oct 2025 03:13 AMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर
share Share
Follow Us on

जयपुर ग्रामीण इलाके में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि एक ढाबे पर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को केमिकल से भरे एक टैंकर ने ठोंक दिया। इससे गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक पर लदे गैस सिलेंडरों में धमाके होने लगे। हादसा जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर मौजमाबाद थाना क्षेत्र में दूदू इलाके की सावरदा पुलिया के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद टैंकर में भी आग लग गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कुछ वाहन भी प्रभावित

ताबड़तोड़ कई धमाके हुए। आग से कुछ वाहन भी प्रभावित हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद इलाके को खाली कराने का काम तेजी से किया गया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं।

दूर तक सुनाई दे रही थीं धमाकों की आवाज

धमाकों की आवाजें भी काफी दूर तक सुनाई दे रही थीं। इससे लोग दहशत में दिखे। विस्फोट का नजारा दिल दहला देने वाला था। दूर से देखने पर ऐसा लग रहा था कि बड़े-बड़े बमों में विस्फोट हो रहा हो। हादसे के बाद पुलिस अधिकारी और दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।

आईजी ने बताया, कैसे हुआ हादसा?

जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक ढाबा है जहां ट्रक चालक रुकते हैं। इस ढाबे पर कुछ ट्रक और ट्रेलर खड़े थे। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, एलपीजी सिलेंडरों से लदा ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। इसी बीच एक टैंकर ने इस ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक की जानकारी के अनुसार टैंकर कैमिकल से भरा था।

टैंकर की टक्कर से लगी आग

जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने आगे बताया कि टैंकर की टक्कर के बाद गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। इसके बाद आग फैलने से सिलेंडरों में धमाके होने लगे। कई जले हुए सिलेंडरों के अवशेष बरामद किए गए हैं। आग ने टैंकर को भी अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर भी आग में जल गया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दो से तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

ट्रैफिक रोका, डिप्टी सीएम भी पहुंचे

हादसे के बाद लगातार हो रहे धमाकों के कारण जयपुर-अजमेर हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया। हादसे की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बैरवा ने बताया कि ट्रकों के चालक और हेल्पर लापता हैं।

ट्रक चालक और हेल्पर की तलाश

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि लापता ट्रक चालक और हेल्पर की तलाश पुलिस कर रही है। राहत की बात यह कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

हादसे के बाद ऐक्शन में दिखे सीएम

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कमिश्नर बीजू जॉर्ज को निर्देश दिया कि दूदू सावरदा से जयपुर तक दमकल और एम्बुलेंस वाहनों के आने जाने के लिए के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार रखा जाए। अस्पतालों में डाक्टरों की टीमें तैयार रखने को भी कहा गया।

तुरंत ऐक्टिव हुईं टीमें

हादसे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमों ने राहत और बचाव को लेकर मोर्चा संभाल लिया है।

ये भी पढ़ें:धमाके और लपटों से दहला जयपुर-अजमेर हाईवे, ग्रामीणों और फायर टीम ने बचाईं जानें
ये भी पढ़ें:धमाका हुआ और मलबे में समाई बस; चश्मदीद की जुबानी, हिमाचल बस हादसे की कहानी
ये भी पढ़ें:जाको राखे साइंया.. बाढ़ में बह गए, एक बकरी ने ऐसे बचा ली शख्स की जान

हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश

सीएम ने आगे लिखा- इस हृदयविदारक घटना से प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा और कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और प्रभावितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पहले भी हुआ था ऐसा हादसा, 19 की गई थी जान

बताया जाता है कि धमाकों के बाद सिलेंडरों के अवशेष दूर-दूर तक पाए गए। हासदे की चपेट में आकर कुछ अन्य वाहन भी प्रभावित हुए हैं। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जयपुर में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल दिसंबर में इसी जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर जयपुर के भांकरोटा के पास गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी।

(एएनआई और पीटीआई के इनपुट पर आधारित रिपोर्ट)

दूदू में हुए ट्रक हादसे से एक शव के अवशेष कट्टे में एसएमएस अस्पताल लाया गया है। अधीक्षक डॉ मृणाल जोशी ने बताया कि फिलहाल शव को मोर्चरी भेजा गया है। आगे एफएसएल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकेगा।।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।