Coaching institute bus collides with culvert in Jaipur due to brake failure, teacher dies चौमूं में बस हादसा: कोचिंग संस्थान के खिलाफ दर्ज होगी FIR, मदन दिलावर के निर्देश, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Coaching institute bus collides with culvert in Jaipur due to brake failure, teacher dies

चौमूं में बस हादसा: कोचिंग संस्थान के खिलाफ दर्ज होगी FIR, मदन दिलावर के निर्देश

  • वहीं बस हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में संचालित बाल वाहिनियों के परमिट की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on
चौमूं में बस हादसा: कोचिंग संस्थान के खिलाफ दर्ज होगी FIR, मदन दिलावर के निर्देश

राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्रेक फेल होने से कोचिंग इंस्टीट्यूट की बस निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई। हादसे में टीचर की मौत हो गई। ड्राइवर समेत 10 स्टूडेंट घायल हो गए। एक स्टूडेंट की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 30 बच्चे सवार थे। हादसा चौमू में हुआ है। बस हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के सभी निजी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में संचालित बाल वाहिनियों के परमिट की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।

वहीं, चौमूं के नेशनल हाइवे- 52 भोजलावा कट के पास हुए बस हादसे को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। दिलावर ने चौमूं के कोचिंग इंस्टिट्यूट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं। छात्र इसी इंस्टिट्यूट की बस में बैठे थे।

इटावा से चौमूं जा रही एक कोचिंग इंस्टिट्यूट की बस निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई। जिसमें एक अध्यापक की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार नो छात्र और ड्राइवर घायल हो गया। इनमें एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षण संस्थान कंडम हो चुकी बसों को छात्रों को लाने-ले जाने में इस्तेमाल करते हैं। जिस पर प्रशासन ने आंखें मूंद रखी है। उधर, मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के प्रति इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संस्थानों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर होना चाहिए। उन्होंने कोचिंग इंस्टिट्यूट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बस में सवार सभी बच्चे स्कूली छात्र के थे। जो मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट) की तैयारी के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ते हैं। दुर्घटना में 39 वर्षीय शिक्षक आनंदीलाल शर्मा की मौत हो गई है, जबकि 17 वर्षीय छात्र चंद्र प्रकाश सैनी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनके अलावा कई स्टूडेंट को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।