Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CM Bhajanlal Sharma leaves for South Kore Japan tour

सीएम भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान की यात्रा पर रवाना, जानिए क्या है वजह

  • राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर पहली अंतरराष्ट्रीय इंवेस्टर्स मीट की शुरुआत होने जा रही है। सीएम भजनलाल शर्मा इस इंवेस्टर्स मीट को संबोधित करेंगे और ग्लोबल कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 11:59 AM
share Share

राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर पहली अंतरराष्ट्रीय इंवेस्टर्स मीट की शुरुआत होने जा रही है। सीएम भजनलाल शर्मा इस इंवेस्टर्स मीट को संबोधित करेंगे और ग्लोबल कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया-धन्यवाद, आभार, अभिनंदन!आगामी “RISING RAJASTHAN” इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के संदर्भ में दक्षिण कोरिया एवं जापान की यात्रा पर प्रस्थान करने से पूर्व, आज जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा किए इस अभूतपूर्व स्नेहपूर्ण स्वागत एवं सम्मान के लिए मैं हृदय की गहराइयों से सभी का आभार व्यक्त करता हूं तथा धन्यवाद देता हूं।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह यात्रा राजस्थान के औद्योगिक विकास एवं आर्थिक समृद्धि के लिए नया अध्याय लिखेगी। इस यात्रा के माध्यम से हम न केवल विदेशी निवेश आकर्षित करने में सफल होंगे, अपितु राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विकास की अपार संभावनाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर भी प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के लिए जयपुर से दिल्ली रवाना हुए। इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री रामसहाय वर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री आलोक गुप्ता, शासन सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. जोगाराम, जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित उच्चाधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के क्रम में 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा विदेशी निवेशकों को राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें