Change in boundaries after abolishing districts and divisions in Rajasthan राजस्थान में सीमाओं में बदलाव, जानें अब कौनसे संभाग में रहेगा कौनसा जिला, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Change in boundaries after abolishing districts and divisions in Rajasthan

राजस्थान में सीमाओं में बदलाव, जानें अब कौनसे संभाग में रहेगा कौनसा जिला

  • आज 30 दिसंबर को सरकार ने 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान के 41 जिले और सात संभाग होंगे। साथ ही सरकार ने जिलों का स्वरूप भी तय किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में सीमाओं में बदलाव, जानें अब कौनसे संभाग में रहेगा कौनसा जिला

राजस्थान में कांग्रेस राज के 9 जिले और 3 संभाग खत्म करने को लेकर राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। कैबिनेट ने शनिवार को ही गहलोत राज के जिले-संभाग खत्म करने का फैसला किया था। 31 दिसंबर तक ही जिले, तहसील, उपखंडों की सीमाओं को बदलने की छूट है। गहलोत राज में बनाए गए नए जिले और संभागों के बाद फिर से राजस्थान का राजनीतिक भूगोल बदल दिया है। इसी कड़ी में आज 30 दिसंबर को सरकार ने 9 नए जिलों और 7 संभागों के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार राजस्थान के 41 जिले और सात संभाग होंगे। साथ ही सरकार ने जिलों का स्वरूप भी तय किया है।