Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CET Exam Date Travel in roadways buses will be free in Rajasthan, order issued

CET Exam Date: राजस्थान में रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क रहेगी, आदेश जारी

  • राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे सभी छात्रों को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा करने का आदेश किया है। जिसके तहत प्रतियोगी छात्र परीक्षाओं में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 10:36 AM
share Share

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी सीनियर सेकंडरी लेवल की परीक्षा तिथियों में आंशिक संशोधन किया है। अब यह परीक्षा 25 जिलों में 22, 23 और 24 अक्टूबर को होगी। पहले इसकी तिथि 23 से 26 अक्टूबर तक थी। अब 25 व 26 अक्टूबर को परीक्षा नहीं होगी। भजनलाल सरकार ने बजट घोषणा 2021-22 को आगे बढ़ाते हुए 23 अप्रेल को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान छात्रों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के निर्देश दिए थे। परिवहन विभाग ने आदेश में लिखा था कि केन्द्र एवं राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण / द्रुतगामी बसों मे राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा करवाएगी जाएगी

जिसे लेकर राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे सभी छात्रों को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा करने का आदेश किया है। जिसके तहत प्रतियोगी छात्र परीक्षाओं में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

बता दें कि शिक्षकों ने परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की थी। क्योंकि पूर्व घोषित परीक्षा तिथियों में 25, 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन होने थे। इससे शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने नई तिथियां घोषित की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें