Hindi Newsराजस्थान न्यूज़cat rescue operation in rajasthan jhunjhunu lasted for 5 days video viral

5 दिन चला रेस्क्यू, राजस्थान में इंसान नहीं बिल्ली को बचाने के लिए कुंए में उतरा अमला; Video वायरल

वैसे तो राजस्थान में आए दिन बच्चों के बोरवेल के गड्ढे में गिरने के मामले सामने आते हैं। कई बार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल गया। तो अनेकों बार मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई। लेकिन इस बार राजस्थान में एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन का मामला सामने आया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, झुंझुनूThu, 13 March 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
5 दिन चला रेस्क्यू, राजस्थान में इंसान नहीं बिल्ली को बचाने के लिए कुंए में उतरा अमला; Video वायरल

वैसे तो राजस्थान में आए दिन बच्चों के बोरवेल के गड्ढे में गिरने के मामले सामने आते हैं। कई बार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल गया। तो अनेकों बार मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई। लेकिन इस बार राजस्थान में एक अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन का मामला सामने आया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन किसी बच्चे का नहीं है बल्कि एक बिल्ली का है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की अब पूरे देश में चर्चा हो रही है।

झुंझुनू जिले के सोती गांव में एक बिल्ली 120 फीट गहरे कुएं में गिर गई। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के युवा बिना अपनी जान की परवाह किए 120 फीट गहरे कुएं में उतर गए और 5 दिन तक बिल्ली को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गांव के युवाओं को जब सफलता नहीं मिली तो प्राणी मित्र सेवा समिति की मदद से बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल गया।

ग्रामीणों ने बताया की बालाजी मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं में बिल्ली के गिरने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिशें शुरू की। बिल्ली के लिए कुएं में भोजन और पानी डाला गया। ताकि बिल्ली जीवित रह सके, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण युवा उसे निकालने में असफल रहे। इस पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्राणी मित्र सेवा समिति को दी।

समिति के प्रमुख डॉ. अनिल खीचड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम के सदस्य रस्सियों और जाल की मदद से कुएं में उतरे व उनकी मदद से तीन घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जैसे ही बिल्ली बाहर आई। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और खुशी जाहिर की। डॉक्टरों ने भी बिल्ली की जांच की. इस दौरान वह स्वस्थ मिली।

रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दूसरी तरफ इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा अब सोशल मीडिया पर होने लगी है। इसके वीडियो व फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर गांव के युवाओं के इस पहल और प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें