Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़BJP MLA Nauksham Chaudhary threatened to resign

किरोड़ी लाल मीणा के बाद नौक्षम चौधरी ने दी बीजेपी को टेंशन. इस्तीफे की धमकी

राजस्थान में बीजेपी की विधायक नौक्षम चौधरी ने इस्तीफे की धमकी देकर पार्टी को सकते में डाल दिया है। दरअसल, डीग जिले के कामां में असामाजिक तत्वों की ओर से डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 01:07 AM
share Share

राजस्थान में बीजेपी की विधायक नौक्षम चौधरी ने इस्तीफे की धमकी देकर पार्टी को सकते में डाल दिया है। दरअसल, डीग जिले के कामां में असामाजिक तत्वों की ओर से डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित कर देने से नाराज जाटव समाज के लोगों ने अम्बेडकर पार्क पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही अम्बेडकर सर्किल के सामने टायर जलाकर व अवरोध डालकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की टेंशन बढ़ा रखी है। पार्टी आलाकमान ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। इसके बावजूद वह इस्तीफा नहीं लेने पर अड़े हुए है।

सूचना मिलने पर कामां विधायक नौक्षम चौधरी पहाड़ी क्षेत्र के दौरे को छोडकऱ कामां पहुंची। जहां उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मनाक व निंदनीय है और इस कृत्य को करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की ओर से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक कार्रवाई नहीं की गई तो मैं भी अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही नई प्रतिमा लगाने का कार्य किया जाएगा।

सूचना मिलने पर कामां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाटव समाज के लोगों से समझाइश की। लेकिन गुस्साए लोगों ने प्रशासन की नहीं सुनी और पार्क में ही समाज के लोग धरने पर बैठ गए। इस मामले को तूल पकड़ता देख आस पड़ोस के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए। 

बीती रात को कस्बा के जुरहरा रोड अम्बेडकर सर्किल स्थित पार्क में डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के दाहिने हाथ के पंजे को किसी असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर देने की सूचना सुबह जब जाटव समाज के लोगों को मिली तो समाज के लोगों आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष अम्बेडकर पार्क पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की 24 घन्टे के भीतर गिरफ्तारी करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें