Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bhajanlal government transferred 102 IAS in Rajasthan

राजस्थान में 108 IAS के तबादले, टीना डाबी को मिली प्राइम पोस्टिंग; पूरी लिस्ट

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने देर रात 108 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। गहलोत सरकार के जमे अफसरों को हटा दिया है।

राजस्थान में 108 IAS के तबादले, टीना डाबी को मिली प्राइम पोस्टिंग; पूरी लिस्ट
Prem Narayan Meena Fri, 6 Sep 2024 04:01 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने देर रात 108 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जबकि 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भजनलाल सरकार का यह पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया है।

इन कलेक्टरों का तबादला

कार्मिक विभाग द्वारा देर रात जारी सूची के अनुसार जितेंद्र कुमार सोनी को जयपुर का जिला कलेक्टर बनाया है। जबकि हरीमोहन मीणा को डीग का कलेक्टर बनाया गया है। अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता का तबादला कर दिया है। अर्तिका शुक्ला को अलवर का कलेक्टर बनाया है। आईएएस डाॅ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया गया है। 

टीना डाबी के पति गवांडे को सरकार ने पहली बार प्राइम पोस्टिंग दी है। इससे पहले आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद पर कार्यरत थे। जबकि रामावतार मीणा जिला कलेक्टर झुंझुनूं बनाया गया है। शुभम चौधरी जिला कलेक्टर राजसंमद. किशोर कुमार जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा और लोकबंधु जिला कलेक्टर अजमेर लगाए गए है।

इनका हुआ तबादला

शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है। तो वहीं राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर का कामकाज देखेंग।

टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग जयपुर, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत मामलात विभाग जयपुर, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील जयपुर, मंजू राजपाल को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

यहां देखिए पूरी लिस्ट

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें