Barmer soldier dies due to deteriorating health बाड़मेर के सैनिक की तबीयत बिगड़ने से मौत, रेस में दाऊ ने गोल्ड मेडल जीता था, Barmer Hindi News - Hindustan

बाड़मेर के सैनिक की तबीयत बिगड़ने से मौत, रेस में दाऊ ने गोल्ड मेडल जीता था

मृतक जिले के धनाऊ गांव निवासी दाऊ प्रजापत (25)है। वह सेना की वायु रक्षा रेजीमेंट में गनर के पद पर कार्यरत था। जवान के भाई करनाराम ने बताया कि चंडीगढ़ में 14 सितंबर को क्रॉस कंट्री रेस थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 06:51 AM
share Share
Follow Us on
बाड़मेर के सैनिक की तबीयत बिगड़ने से मौत, रेस में दाऊ ने गोल्ड मेडल जीता था

राजस्थान के बाड़मेर के भारतीय सेना के वायु रक्षा रेजीमेंट में तैनात बाड़मेर के एक जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जवान का चंडीगढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हुआ। उसकी पार्थिव देह शनिवार को बाड़मेर पहुंचेगी। इस खबर के बाद परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। जवान ने करीबन एक माह पहले ही क्रॉस कंट्री रेस में गोल्ड मेडल जीता था।

मृतक जिले के धनाऊ गांव निवासी दाऊ प्रजापत (25)है। वह सेना की वायु रक्षा रेजीमेंट में गनर के पद पर कार्यरत था। जवान के भाई करनाराम ने बताया कि चंडीगढ़ में 14 सितंबर को क्रॉस कंट्री रेस थी। वहां 30 किलोमीटर की रेस में दाऊ ने गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन 24 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।

इलाज के लिए उसे सेना ने उधमपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ के आर्मी हॉस्पिटल भेज दिया गया। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया। करनाराम ने बताया कि शनिवार को उनकी पार्थिव देह बाड़मेर पहुंचेगी, जहां से उसे पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी और पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से शोक जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।