Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bap mla car damaged in stone pelting incident in rajasthan

राजस्थान में बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल की कार पर पथराव, आरोपियों की तलाश जारी

राजस्थान के बागीदौरा विधानसभा सीट से बीएपी के विधायक जयकृष्ण पटेल की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में कार की पिछली खिड़की टूट गई। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, जयपुरSat, 17 Aug 2024 07:43 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान के बागीदौरा विधानसभा सीट से बीएपी के विधायक जयकृष्ण पटेल की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने शनिवार को कहा कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पथराव की एक घटना में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक जयकृष्ण पटेल की कार क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

सहायक उप-निरीक्षक जितेंद्र पाटीदार ने कहा कि गुरुवार रात आनंदपुरी थाना क्षेत्र के बरजदिया गांव के पास अज्ञात लोगों ने पटेल की कार पर पथराव कर दिया। इस घटना में कार की पिछली खिड़की टूट गई।

बागीदौरा से विधायक पटेल की शिकायत के आधार पर इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 324 (2) (शरारत के कारण रुपये की हानि या क्षति) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीएपी के उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने जीत हासिल की थी। ​​इस सीट के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही घोषित किए गए। पटेल ने भाजपा के सुभाष तंबोलिया को हराया था।

बता दें कि भारतीय आदिवासी पार्टी के सर्वेसर्वा और बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत भील समुदाय के लिए अलग राज्य राज्य की मांग कर रहे हैं। इससे पहले रोत ने कहा था कि वह आदिवासी समुदाय से हैं और हिंदू धर्म से अलग एक विश्वास प्रणाली का पालन करते हैं। उनके इस बयान पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें डीएनए टेस्ट कराने की सलाह दी थी, ताकि यह साबित हो सके कि वह हिंदू हैं या नहीं। इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें