Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Arson after arrest of Naresh Meena, supporters blocked the road

नरेश मीणा के समर्थकों ने मचाया बवाल, हाईवे जाम; मीडिया से बदसलूकी, कैमरे तोड़े

  • राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद देवली-उनियारा में तनाव है। जगह-जगह जाम लगा दिया। पत्थरबाजी की है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 11:46 AM
share Share

राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद देवली-उनियारा में तनाव जैसा माहौल है। गिरफ्तारी पर भड़के समर्थकों ने उत्पात मचाते हुए टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे 116 पर जाम लगा दिया। वहीं, नेशनल हाईवे 148 D पर भी जाम लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस की तत्परता से हटवा दिया। नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर एसपी विकास सांगवान ने कहा कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

इस बीच, टोंक के अलीगढ़ क्षेत्र में कवरेज के दौरान PTI के अजीत सिंह शेखावत और उनके कैमरामैन धर्मेंद्र घायल हो गए है। उपद्रवियों ने उनका कैमरा तोड़ दिया है। दोनों को इलाज के लिए सवाई माधोपुर ले जाया गया है।

नरेश मीणा के समर्थकों ने नेशनल हाईवे 116 पर जाम लगाते हुए नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की है। वहीं, समर्थकों की ओर से नेशनल हाईवे 148D पर जाम लगाने के प्रयास को पुलिस की ओर से विफल करने के बाद एसपी विकास सांगवान ने खुद मोर्चा संभाला। एसपी खुद हाईवे पर निगरानी रख रहे हैं। मीणा के समर्थकों द्वारा उत्पात मचाने के बीच पुलिस ने कई जगह हल्का बल प्रयोग भी किया है और आंसु गैस के गोले छोड़े. पुलिस हालात को सामान्य करने में जुटी हुई है।

समर्थकों ने ट्रैक्टर के टायरों और सूखी लड़कियों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है। पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर पहले ही आग को बुझाया। इसके बाद जले टायरों को हाइवे से हटाया। वहीं समर्थकों ने खेती में काम आने वाले लोहे के भारी भरकम औजारों को भी रख दिया था। पुलिस ने सभी चीजों को स्टेट हाइवे से हटाकर रास्ता खुलावाया। पुलिस के नरेश मीणा के समर्थकों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

समर्थकों ने ट्रैक्टर के टायरों और सूखी लड़कियों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है। पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर पहले ही आग को बुझाया। इसके बाद जले टायरों को हाइवे से हटाया। वहीं समर्थकों ने खेती में काम आने वाले लोहे के भारी भरकम औजारों को भी रख दिया था। पुलिस ने सभी चीजों को स्टेट हाइवे से हटाकर रास्ता खुलावाया।

इससे पहले राजस्थान पुलिस के ADG विजय बंसल भारी पुलिसबल के साथ करीब 12 बजे समरावता गांव पहुंचे। उन्होंने पहले नरेश मीणा को सरेंडर करने के लिए कहा। मगर, उनके समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े। मामला बिगड़ने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा को एक बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया और तुरंत गांव से निकल गई।

नरेश मीणा ने पुलिस हिरासत में जाने से करीब 20 मिनट पहले एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं समरावता गांव के अंदर बैठा हूं। पुलिस ने इस गांव को चारो तरफ से घेरकर नाकाबंदी कर रखी है। पुलिस किसी को गांव के अंदर आने नहीं दे रही है। मेरी आप सभी से अपील है कि तुम सब पुलिस को घेरकर उनकी नाकेबंदी कर दो, और चक्का जाम कर दो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें