Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अलवरAlwar Roadways buses will not go from in front of the junction, buses will leave from SMD to Bijalghar chauraha

अलवर रोडवेज बसें जंक्शन के सामने से नहीं जाएंगी, SMD से बिजलीघर चौराहे से निकलेंगी

  • राजस्थान के अलवर रेलवे जंक्शन के विस्तार का कार्य बार-बार जाम लगने से बाधित होने के कारण प्रशासन ने रोडवेज सहित अन्य भारी वाहनों को जंक्शन से नहीं जाने देने का फैसला लिया है। इन भारी वाहनों के लिए SMD सर्किल से नंगली सर्किल व बिजल घर चौराहे से निकाला जाएगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर रेलवे जंक्शन के विस्तार का कार्य बार-बार जाम लगने से बाधित होने के कारण प्रशासन ने रोडवेज सहित अन्य भारी वाहनों को जंक्शन से नहीं जाने देने का फैसला लिया है। इन भारी वाहनों के लिए SMD सर्किल से नंगली सर्किल व बिजल घर चौराहे से निकाला जाएगा।शहर में स्टेशन के सामने भारी वाहनों से चलते लगते वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने नए रूट पर ट्रायल शुरू किया है। शुक्रवार से यह ट्रायल शुरू हो गया। ट्रायल 19 दिसंबर तक जारी रहेगा।

ट्रायल के दौरान स्टेशन की ओर से निकलने वाले भारी वाहनों को एसएमडी सर्किल से बिजलीघर सर्किल होते हुए स्टेशन रोड से निकाला जाएगा। वापसी में भी यह वाहन इसी रूट से आएंगे। गुरुवार को जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ट्रायल रूट का सर्वे किया।

एडीएम सिटी बीना महावर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य जारी है। वहीं भारी वाहनों के चलते इस जगह पर कई बार जाम की स्थिति रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए 7 दिन के लिए नए रूट पर भारी वाहनों का ट्रायल लिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने रूट का सर्वे किया है।

ट्रायल शुरू होने से पहले अलवर शहर से निकलने वाले वाहन एसएमडी सर्किल से आरआर कॉलेज होते हुए स्टेशन के सामने से आते जाते थे। इसके चलते यहां जाम की स्थिति बनी रहती थी। वहीं स्टेशन के बाहर विकास कार्य जारी होने के चलते इसमें किसी तरह की कोई रुकावट व यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए जिला प्रशासन ने भारी वाहनों का 7 दिन का ट्रायल नए रूट पर शुरू किया। इसके चलते अब भारी वाहन एसएमडी सर्किल से नंगली सर्किल, बिजलीघर से स्टेशन रोड होते हुए आगे जाएंगे। इस रूट पर ट्रायल सफल होने पर जल्द ही इसे स्थाई किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें