Hindi Newsराजस्थान न्यूज़almost six thousand stone bring out in a patient body in rajasthan

ऑपरेशन में शरीर से निकले इतने पत्थर, गिनने में लग गया 2 घंटे से ज्यादा समय

राजस्थान के कोटा जिले में एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज का अनोखा ऑपरेशन हुआ है। उसके शरीर से 6000 से अधिक स्टोन निकाले गए हैं। बुजुर्ग मरीज को लंबे समय से पेट दर्द, गैस, पेट में भारीपन के साथ-साथ उल्टी की समस्या थी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, कोटाSat, 7 Sep 2024 05:51 PM
share Share

राजस्थान के कोटा जिले में एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज का अनोखा ऑपरेशन हुआ है। उसके शरीर से 6000 से अधिक स्टोन निकाले गए हैं। बुजुर्ग मरीज को लंबे समय से पेट दर्द, गैस, पेट में भारीपन के साथ-साथ उल्टी की समस्या थी। वहीं मरीज का गॉल ब्लैडर यानी पित्ताशय की साइज भी बढ़कर 2 गुना हो गई। इसमें पूरी तरह से स्टोन भरा हुआ था।

बुजुर्ग मरीज का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक डॉक्टर दिनेश जिंदल का कहना है कि गॉल ब्लैडर से स्टोन को नहीं निकाला जाता तो आगे जाकर मरीज को काफी नुकसान हो सकता था। यहां तक कि वह कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में भी आ सकता था ।

काफी सावधानी बरतकर हुआ ऑपरेशन

ऑपरेशन करने वाले लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर दिनेश जिंदल ने बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज बूंदी जिले का निवासी है। वह कुछ समय पहले ही अपनी समस्या लेकर आया था। सोनोग्राफी करवाई तो सामने आया कि उसके पित्ताशय में पूरी तरह से पथरी भरी हुई है। दूसरी तरफ पित्ताशय की साइज भी सामान्य से दो गुनी बढ़ गई थी। इसके बाद उसे ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। 

ऑपरेशन के दौरान काफी सावधानी भी बरती गई। क्योंकि पित्ताशय में अगर छेद होता तो पूरी पथरी पेट में फैल जाती और इन्फेक्शन का खतरा भी हो जाता। इसलिए पित्ताशय को एंडोबैग में रखकर यह स्टोन निकाले गए हैं, जिसमें करीब 40 मिनट का समय लगा है। मरीज अब पूरी तरह से फिट है। उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

डॉ जिंदल ने बताया कि ऑपरेशन करने के बाद जब स्टाफ पथरी को गिनने लगा तो दो घंटे से भी अधिक का समय लग गया। पूरी पथरी गिनने के बाद वह 6110 स्टोन निकली। डॉक्टर जिंदल ने बताया कि इसके पहले भी एक मरीज से 5070 स्टोन निकाले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें