Hindi Newsराजस्थान न्यूज़अजमेरThe person who sent message of conspiracy to kill PM Modi was caught from Ajmer

‘PM पर हमले की साजिश रच रहा है मैनेजर’, मुंबई पुलिस को मैसेज; अजमेर पुलिस ने दबोचा

  • आरोपी ने महाराष्ट्र के गवंडी थाने के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मारने और झारखंड के धनबाद में ट्रेन में बम ब्लास्ट करने की साजिश कंपनी का मैनेजर रच रहा है। इस मैसेज के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम और एटीएस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से उस शख्स को पकड़ लिया, जिसने मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा था। आरोपी ने महाराष्ट्र के गवंडी थाने के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मारने और झारखंड के धनबाद में ट्रेन में बम ब्लास्ट करने की साजिश कंपनी का मैनेजर रच रहा है। इस मैसेज के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

मुंबई पुलिस से मिली सूचना के आधार पर अजमेर में एटीएस और अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ लिया है। मुंबई पुलिस को आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अजमेर में कहां और किससे मिला था। इसके अलावा महाराष्ट्र के गोवंडी थाना पुलिस को मैसेज देने के पीछे उसकी क्या मंशा थी। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ही जांच कर रही है।

मुंबई पुलिस को आरोपी की लोकेशन अजमेर में मिली।ऐसे में मुंबई पुलिस ने इसकी सूचना अजमेर पुलिस को दी। सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन से आरोपी मोहम्मद मिर्जा बैग को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मुंबई पुलिस को पिछले गुरुवार को मैसेज किया था कि गुजरात के पालनपुर में एक कंपनी है, जहां आरोपी काम करता था। मैनेजर से झगड़ा होने के बाद आरोपी ने महाराष्ट्र के गोवंडी थाने के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज किया।

अजमेर एटीएस प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के गोवंडी थाने के व्हाट्सएप नंबर पर मोहम्मद मिर्जा बेग ने मैसेज किया था कि कंपनी का मैनेजर हथियार की फैक्ट्री चलाता है और वो ट्रेन में ब्लास्ट करने और पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रच रहा है। उसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई और जिस नंबर से आरोपी ने मैसेज किया था, उसकी लोकेशन को लगतार ट्रेस किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें