राजस्थान में 1220 चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी
- राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रदेश में 1220 चिकित्सकों की भर्ती निकाली है। भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी। भर्ती से जुड़ी सभी तरह की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रदेश में 1220 चिकित्सकों की भर्ती निकाली है। भर्ती राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी। भर्ती से जुड़ी सभी तरह की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी इस विज्ञापन के अनुसार इस भर्ती में सिर्फ वही चिकित्सक पात्र होंगे, जिनका लिखित परीक्षा की तिथि तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होगा।
इसके अलावा योग्य अभ्यर्थी 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, परीक्षा की तारीख को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।
कुछ समय पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चिकित्सकों से जुड़ी इस भर्ती को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। इसी स्वीकृति के तहत 1220 रिक्त पदों पर चिकित्सकों की भर्ती होनी है। सरकार ने अपने बजट में प्रदेश में तकरीबन 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बात कही थी और सरकार ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य विभागों में भी भर्तियां खोली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।