Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ACB caught assistant commissioner red handed taking bribe in Bharatpur

भरतपुर में ACB ने असिस्टेंट कमिश्नर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पकड़ में ऐसे आए

  • सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल एसीबी को राशि का हिसाब किताब नहीं दे पाए। एसीबी ने सहायक आयुक्त को हिरासत में लेकर राशि को बरामद किया है। साथ ही घर के बाहर सर्च की कार्यवाही भी की जा रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 04:32 PM
share Share

राजस्थान के भरतपुर में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त को 3.60 लाख रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई एसीबी फाउडेंशन की सूचना पर भरतपुर एसीबी टीम ने की। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल के रूप में हुई है। खंडेलवाल के पास से 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि जब्त की गई है। सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल एसीबी को राशि का हिसाब किताब नहीं दे पाए। एसीबी ने सहायक आयुक्त को हिरासत में लेकर राशि को बरामद किया है। साथ ही घर के बाहर सर्च की कार्यवाही भी की जा रही है।

भरतपुर एसीबी एडिशनल एसपी अमित चौधरी ने बताया कि एसीबी फाउडेंशन के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने भरतपुर एसीबी टीम को सूचना देते हुए बताया कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई राशि को लेकर जयपुर जा रहा है। मेरे नेतृत्व में एसीबी टीम ने नेशनल हाइवे स्थित लुधाबई टोल प्लाजा के पास सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल की प्राइवेट गाड़ी को रुकवाकर चेक किया गया।

चेकिंग के दौरान एक बैग में 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि मिली। सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल राशि का का सही से हिसाब किताब नहीं दे पाए। जिसके बाद एसीबी ने 3 लाख 60 हजार रुपए की राशि को बरामद कर सहायक आयुक्त के के खंडेलवाल को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। इसकी सूचना आगे एसीबी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें