राजस्थान में कार ने दो बाइक को मारी टक्कर, 6 युवकों की मौत, जागरण से लौट रहे थे
राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई है। हादसा अनूपगढ़ जिले के श्रीविजयनगर के पास बुधवार रात को 25 पुली के निकट दो बाइकों और एक कार की जोरदार टक्कर से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई है। हादसा अनूपगढ़ जिले के श्रीविजयनगर के पास बुधवार रात को 25 पुली के निकट दो बाइकों और एक कार की जोरदार टक्कर से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि तीन अन्य युवकों के शव श्रीगंगानगर की मोर्चरी में हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ।
हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवकों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया। इनकी हालत गंभीर होने पर इन्हें हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के ठेकों पर सेल्समैन के रूप में कार्य करते थे। बुधवार को पास के गांव में जागरण में हिस्सा लेने के लिए गए थे और वापिस लौटते समय यह हादसा हो गया।
जागरण में हिस्सा लेकर लौट रहे थे वापिस
श्रीविजयनगर एसएचओ गोविंद बिश्नोई ने बताया कि घटना बुधवार देर रात लगभग डेढ़ से 2 बजे के आसपास की है। 6 युवक जागरण सुनकर दो बाइकों पर सवार होकर अपने गांव बख्तावरपुर लौट रहे थे। इस दौरान 25 की पुली के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद युवक उछल कर दूर जा गिरे और एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया और झाड़ियों में पड़ा मिला।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।