Hindi Newsराजस्थान न्यूज़3 died in car truck collission in ajmer

अजमेर में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत; 3 घायल

  • राजस्थान के अजमेर में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पुष्कर से जयपुर की तरफ जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई और तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 3 लोग घायल भी हुए हैं। तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Mohammad Azam पीटीआई, अजमेरFri, 20 Sep 2024 02:41 PM
share Share

राजस्थान के अजमेर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कार और ट्रक के टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। दुर्घटना के समय कार पुष्कर से जयपुर जा रही थी। अजमेर में नरेली के पास कार का संतुलन बिगड़ गया। यहां से असंतुलित होकर कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर ट्रक से जा भिड़ी। इस घटना मे कार में बैठे तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी। घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह एक्सीडेंट अजमेर के नरेली इलाके में हुआ है। यहां पुष्कर से जयपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। कार यहीं नहीं रुकी बल्कि आगे जाकर एक ट्रक से भी टकरा गई। एसएचओ श्याम चरण सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार संजय गुर्जर, मनीष मेघवंशी और प्रकाश गुर्जर की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें