15 year old girl kidnapped and raped in Rajastha Bundi घर से ही कर लिया नाबालिग का अपहरण, फिर की दरिंदगी; राजस्थान में खौफनाक वारदात, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़15 year old girl kidnapped and raped in Rajastha Bundi

घर से ही कर लिया नाबालिग का अपहरण, फिर की दरिंदगी; राजस्थान में खौफनाक वारदात

  • इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान राकेश मीना, लवकुश मीना और महावीर सिंह के रूप में हुई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बूंदी, पीटीआईWed, 26 March 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
घर से ही कर लिया नाबालिग का अपहरण, फिर की दरिंदगी; राजस्थान में खौफनाक वारदात

राजस्थान में 15 साल की लड़की का अपहरण कर उसका रेप करने का मामला सामने आया है। घटना बूंदी जिले की है जहां आरोपियों ने नाबालिग का अपहण किया और फिर उसके साछ दरिंदगी की। इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान राकेश मीना, लवकुश मीना और महावीर सिंह के रूप में हुई है।

पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि राकेश और लवकुश ने शुक्रवार रात को उसके घर से उसका अपहरण कर लिया और उसे एक पुल के पास ले गए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राकेश ने उसके साथ रेप किया, जबकि लवकुश सड़क पर पहरा दे रहा था। इसके बाद, वे उसे सड़क पर छोड़कर भाग गए।

लड़की ने महावीर सिंह नामक एक व्यक्ति से मदद मांगी, जो उसे एक कमरे में ले गया और सुबह उसे सुरक्षित घर छोड़ दिया। उसने पुलिस को बताया कि अपने माता-पिता के डर से वह देर रात घर नहीं जाना चाहती थी। उसकी शिकायत के आधार पर, राकेश और लवकुश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (1) (बलात्कार), 70 (2) (सामूहिक बलात्कार) और 137 (2) (अपहरण) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि पुलिस ने 15 साल की पीड़िता को उसके माता-पिता या पुलिस के पास न ले जाने और उसे अपने साथ एक कमरे में रखने के लिए महावीर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना है और आगे की जांच जारी है। पीड़िता को मेडिकल जांच के बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश किया गया और सीडब्ल्यूसी ने उसे बालिका आश्रय गृह भेजने का आदेश दिया।