पटियाला में युवक की बेरहमी से हत्या, सरेआम घेरकर घोंपा छुरा; घटना CCTV में कैद
- सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि करन को बाइक से धक्का दिया जिसके बाद वह गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने करन को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उसके सीने में बार-बार छुरा घोंपने लगे।
पंजाब के पटियाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 22 वर्षीय करन नाम के एक युवक की तीन अज्ञात बदमाशों ने सरेआम हत्या कर दी। शुक्रवार शाम यह वारदात हुई जब करन अपने घर की ओर लौट रहा था। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी के मुताबिक, शाम के वक्त जब करन अपने घर की ओर जा रहा था, तब तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए और उसे बीच सड़क पर घेर लिया। पहले बदमाशों ने करन को घेरकर उसे मारने-पीटने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि करन को बाइक से धक्का दिया जिसके बाद वह गिर गया।
इसके बाद बदमाशों ने करन को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उसके सीने में बार-बार छुरा घोंपने लगे। हमलावरों ने कई बार छुरा मारा और फिर खून से लथपथ हालत में करन को सड़क पर छोड़कर भाग गए। गंभीर रूप से घायल करन को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अनुसार, अत्यधिक खून बहने की वजह से करन की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है। तीन युवकों- युवराज, अंश, और अमनप्रीत को इस हमले के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल इस हमले के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने करन के परिवार और दोस्तों से पूछताछ शुरू कर दी है, और प्रारंभिक जांच में पुरानी दुश्मनी का शक जताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही हमले की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि करन और आरोपियों के बीच पहले से कुछ विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह हमला हुआ हो सकता है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। सरेआम सड़क पर एक युवक की इस प्रकार बेरहमी से हत्या ने लोगों को हिला कर रख दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।