Hindi Newsपंजाब न्यूज़Tarn Taran Blast punjab dgp gaurav yadav says will investigate of sfj claims

डरा हुआ है दुश्मन देश, SFJ के दावे की जांच; तरनतारन में रॉकेट हमले पर बोले पंजाब DGP

रॉकेट लॉन्चर अटैक पर पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान डरा हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कायरतापूर्ण हरकत की।

डरा हुआ है दुश्मन देश, SFJ के दावे की जांच; तरनतारन में रॉकेट हमले पर बोले पंजाब DGP
Gaurav Kala एएनआई, चंडीगढ़Sat, 10 Dec 2022 07:04 AM
हमें फॉलो करें

Tarn Taran Blast: पंजाब के तरनतारन पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार देर रात हुए रॉकेट लॉन्चर अटैक पर पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान डरा हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कायरतापूर्ण हरकत की। उन्होंने कहा कि हम खालिस्तान ग्रुप एसएफजे की हमले के दावे की जांच करेंगे। पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर और ऑपरेटर जो यूरोप और उत्तरी अमेरिका में भी एक्टिव हैं। उनके लिंक की जांच की जा रही है ताकि असली अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

शनिवार को चंडीगढ़ में संवाददाताओं से बात करते हुए पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस साल करीब 200 ड्रोन क्रासिंग हुई हैं। पिछले एक महीने में कई ड्रोन को रोका गया, हेरोइन और हथियार जब्त किए गए। मेरा मानना ​​है कि दुश्मन देश डरा हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया। यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया। यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सेना के दस्ते में शामिल फॉरेंसिक टीम भी जांच का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम तकनीकी और फॉरेंसिक रूप से इसकी जांच करेंगे, अपराध के दृश्य से सभी सुराग एकत्र किए जा रहे हैं ताकि हम जो हुआ उसका पुनर्निर्माण कर सकें। हम लॉन्चर को रिकवर कर रहे हैं।

यूरोप और यूएस में एक्टिव हैं पाक हैंडलर और ऑपरेटर
गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर और ऑपरेटर यूरोप और उत्तरी अमेरिका में भी एक्टिव हैं। उनके लिंक की भी जांच की जा रही है। हम एसएफजे के दावे की भी जांच कर रहे हैं। यह सैन्य-ग्रेड हार्डवेयर हो सकता है और सीमा पार तस्करी का मामला भी हो सकता है। बहुत स्पष्ट संकेत है कि यह पड़ोसी देश की एक रणनीति है कि वह भारत देश को लगातार घाव दे। बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें