Sidhu Musewala father gets threat again if he mentions Lawrence Bishnoi name लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया तो मार देंगे, सिद्धू मूसेवाला के पिता को फिर मिली धमकी, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Sidhu Musewala father gets threat again if he mentions Lawrence Bishnoi name

लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया तो मार देंगे, सिद्धू मूसेवाला के पिता को फिर मिली धमकी

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। उन्हें बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी।

Himanshu Jha एएनआई, मनसा।Sun, 26 March 2023 12:32 PM
share Share
Follow Us on
लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया तो मार देंगे, सिद्धू मूसेवाला के पिता को फिर मिली धमकी

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि उन्हें ईमेल के जरिए एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दिवंगत पंजाबी रैपर के पिता ने आरोप लगाया, "मुझे राजस्थान से ईमेल पर धमकी मिली है कि मुझे जल्द ही मार दिया जाएगा। मुझे लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेने से परहेज करने करने के लिए कहा गया है।" इससे पहले भी उन्होंने आरोप लगाय था कि 25 अप्रैल से पहले उन्हें मार देने की धमकी मिली है।

उन्होंने कहा, "मैं क्या गलत कर रहा हूं? क्या मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? मुझे 18, 24 और 27 फरवरी को धमकी दी गई थी कि मुझे 25 अप्रैल से पहले मार दिया जाएगा। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा वापस ले ली जाए। मैं लड़ना जारी रखूंगा।"

पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला के पिता को धमकाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 7 मार्च को उन्होंने पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपने बेटे की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस केस में कोई जांच नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा था, "पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया। मुझे आश्वासन दिया गया, लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्याकांड पर पर्दा डालने की कोशिश है। मेरे पक्ष में कुछ भी नहीं जा रहा है।" उन्होंने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर भी सरकार से सवाल किया।

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। उन्हें बेहद नजदीक से गोली मारी गई थी। मानसा सिविल अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावरों ने मूसेवाला पर 30 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।