फोटो गैलरी

Hindi News पंजाबपंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत, मिलेगी गुणवत्तापूर्णक शिक्षा

पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत, मिलेगी गुणवत्तापूर्णक शिक्षा

भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आने का उद्देश्य होनहार और काबिल विद्यार्थियों खास कर सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपने सपने साकार करने के लिए सीधा और मौका देना है

पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत, मिलेगी गुणवत्तापूर्णक शिक्षा
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,चंडीगढ़Sat, 21 Jan 2023 11:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में बेहतरीन सुविधाओं से लैस स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब पंजाब सही मायनों में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा जबकि इससे पहले पिछली सरकारों की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को फर्जी आंकड़ों से अग्रणी होने के झूठे दावे किए जाते थे। 

उन्होंने कहा कि यह पंजाब की बदकिस्मती है कि सरकारी स्कूल बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे थे लेकिन पिछली सरकारों ने लोगों को गुमराह करने के लिए झूठे आंकड़े पेश किए। वास्तव में पिछली सरकारों ने शिक्षा जैसे क्षेत्रों को पूरी तरह अनदेखा किया जिससे हमारे हजारों बच्चों को पढ़ाई के लिए आगे बढऩे के मौके नसीब नहीं हुए। उन्होंने कहा कि बहुत सी लड़कियों को संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई बीच में छोडऩी पड़ी जो पिछली सरकारों की नाकामी को सिद्ध करती है। 

23 जिलों में स्थापित किए जा रहे 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस
राज्य के 23 जिलों में स्थापित किए जा रहे 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस को होनहार विद्यार्थियों के रौशन भविष्य की संस्थाएं बताते हुएभगवंत मान ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति लेकर आने का उद्देश्य होनहार और काबिल विद्यार्थियों खास कर सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपने सपने साकार करने के लिए सीधा और मौका देना है जिससे यह विद्यार्थी मुकाबले की परीक्षाओं में देश के बाकी बच्चों को पछाड़ कर अच्छे रैंक हासिल कर सकें। इन स्कूलों को विद्यार्थियों के छिपे हुए हुनर को तराशने और निखारने वाली संस्थाओं के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह पहल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
स्कूल ऑफ एमिनेंस को देश की आजादी की खातिर जीवन कुर्बान करने वाले महान शहीदों के सपनों के स्कूल करार देते हुए मुख्यमंत्री ने इन स्कूलों के नाम भी शहीदों और आजादी संग्रामियों के नाम पर रखने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह विनम्र सा प्रयास सही मायनों में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब राज्य के सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा बेहतर शिक्षा मुहैया करवाएंगे और माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने में मान महसूस किया करेंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े