फोटो गैलरी

Hindi News पंजाबPunjab School Reopen: पंजाब में इस दिन से खुलने जा रहे हैं स्कूल, सरकार ने किया ऐलान

Punjab School Reopen: पंजाब में इस दिन से खुलने जा रहे हैं स्कूल, सरकार ने किया ऐलान

पंजाब सरकार ने बुधवार को कक्षा पांच से 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी स्कूलों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पैरेंट्स की मांग पर राज्य सरकार ने...

Punjab School Reopen: पंजाब में इस दिन से खुलने जा रहे हैं स्कूल, सरकार ने किया ऐलान
हिन्दुस्तान टीम,चंडीगढ़Wed, 06 Jan 2021 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब सरकार ने बुधवार को कक्षा पांच से 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी स्कूलों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पैरेंट्स की मांग पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया है। 

एक बयान में सिंगला ने कहा कि स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा। मंत्री ने कहा कि सिर्फ कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को स्कूलों में आकर पढ़ाई की अनुमति होगी। सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान करने के साथ सभी स्कूलों के प्रबंधन को परिसर में कोविड-19 दिशा निर्देशों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की कक्षाओं, कोंचिंग सेंटर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी 2021 से खोलने के निर्देश दिए हैं। सीएम गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा, "बेहतरीन प्रबंधन और प्रदेशवासियों के सहयोग से राजस्थान में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है। रिकवरी रेट बढ़कर अब तक की सर्वाधिक 96.31 प्रतिशत हो गई है। कुछ जिलों में पॉजिटिव केस शून्य होने के साथ ही अन्य जिलों में भी स्थिति बेहतर है। इसे देखते हुए स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें