फोटो गैलरी

Hindi News पंजाबपंजाब LIVE: इस्तीफा देकर कैप्टन ने साफ किया रास्ता, सिद्धू का खेमा किसे चुनेगा अगला CM?

पंजाब LIVE: इस्तीफा देकर कैप्टन ने साफ किया रास्ता, सिद्धू का खेमा किसे चुनेगा अगला CM?

पंजाब में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने कैबिनेट का इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंप दिया है। कांग्रेस आलाकमान...

पंजाब LIVE:  इस्तीफा देकर कैप्टन ने साफ किया रास्ता, सिद्धू का खेमा किसे चुनेगा अगला CM?
लाइव हिन्दुस्तान,चंडीगढ़।Sat, 18 Sep 2021 05:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने कैबिनेट का इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंप दिया है। कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधायक अपना नया नेता चुन सकते हैं। 

इससे पहले सूत्रों ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की आज कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के साथ फोन पर बात हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ऐसे अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद कैप्टन के इस्तीफे के अटकलों को और हवा मिली है।

Punjab Congress Crisis Live Updates:

>>कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस विधायक दल को नया नेता चुनना होगा। सुक्खी रंधावा, सुनील जाखड़, तृप्त राजिंदर सिंह में से किसी एक नेता को सीएम चुना जा सकता है।

>> इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- मेरा फैसला आज सुबह हो गया था। सोनिया गांधी से कह दिया था कि इस्तीफा दे रहा हूं। यह तीसरी बार हो रहा है दो महीनों में कि विधायक दल की बैठक हो रही है, मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा, जिनपर उन्हें भरोसा है बना लें। 

>> कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कैप्टन ने कहा- मैं कांग्रेस में हूं। अपने समर्थकों से बात करके फैसला लूंगा। 

>>पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात में अपना और मंत्रियों का इस्तीफा सौंप दिया है।

>> राजभवन पहुंचे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, सौंपने जा रहे हैं इस्तीफा। 


>> कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह का ट्वीट- पिता सीएम पद से इस्तीफा देंगे।

 

>> कैप्टन अमरिंदर सिंह शाम साढ़े चार बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद वह मीडिया से बातचीत करेंगे।

>> पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे घमासान को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं जिसे देखते हुए दिल्ली में खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्थिति से निपटने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। राहुल गांधी किसी बड़े संकट से निपटने के लिए रकाबगंज रोड स्थित कांग्रेस के वार रूम में वरिष्ठ नेताओं के साथ पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर बैठक कर रहे हैं।

>> पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि अमरिंदर सिंह शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनियया गांधी से बात की और बार-बार हो रहे 'अपमान को लेकर नाराजगी एवं नाखुशी जताई। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक में इस्तीफा देने के बारे में फैसला किया।

>> पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसी भी वक्त मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस पार्टी दोनों से इस्तीफा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे वह गवर्नर से मिलने के लिए राजभवन जाएंगे।

>> पंजाब में आज कांग्रेस विधायकों की बैठक होने वाली है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।

>> सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है। कैप्टन सीएम पद छोड़ने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं।

>> सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को कांग्रेस पार्टी पंजाब का नया मुख्यमंत्री बना सकती है।

>> कैप्टन के प्रेस सेक्रेटरी ने ट्वीट कर कहा, "अगर कोई आपको धोखा देकर आश्चर्यचकित करता है, तो आपको अधिकार है कि आप भी उसे सही जवाब देकर चौंका दो।"

>> अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पहुंचे हैं।

>> पंजाब में आज शाम होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन चंडीगढ़ पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका स्वागत किया।

>> पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए अजय माकन चंडीगढ़ पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने किया स्वागत। 

>> पंजाब के मंत्री त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा, चरणजीत एस चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे।

>> कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बुलाई कांग्रेस विधायकों की बैठक। कैप्टन दो बजे अपने समर्थक विधायकों से आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बात की संभावना है कि वह सीएलपी की मीटिंग से पहले इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।

>> पंजाब कांग्रेस के महासचिव परगट सिंह से जब उन खबरों के बारे में पूछा गया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटने के लिए कहा गया है और अंबिका सोनी, सुनील जाखड़ और अन्य के नाम सीएम के लिए संभावित रूप से सामने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि सीएलपी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होगी।

AICCC ने पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई
कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की। रावत ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया। इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है।''

इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया। नवजोत सिंह सिद्धू ने भी शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा, ''एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है।''

पिछले महीने, राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे और कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें