फोटो गैलरी

Hindi News पंजाबकरतारपुर कॉरिडोर खुलने से चन्नी, सिद्धू, अमरिंदर खुश, पंजाब के CM बोले- केंद्र का शुक्रिया, जत्थे में शामिल होगी कैबिनेट

करतारपुर कॉरिडोर खुलने से चन्नी, सिद्धू, अमरिंदर खुश, पंजाब के CM बोले- केंद्र का शुक्रिया, जत्थे में शामिल होगी कैबिनेट

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोले जाने के फैसले का स्वागत किया है। मंगलवार को पंजाब के सीएम ने कहा कि 18 नवंबर को पाकिस्तान में स्थित इस...

करतारपुर कॉरिडोर खुलने से चन्नी, सिद्धू, अमरिंदर खुश, पंजाब के CM बोले- केंद्र का शुक्रिया, जत्थे में शामिल होगी कैबिनेट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 16 Nov 2021 04:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार द्वारा करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोले जाने के फैसले का स्वागत किया है। मंगलवार को पंजाब के सीएम ने कहा कि 18 नवंबर को पाकिस्तान में स्थित इस ऐतिहासिक श्राइन में दर्शन के लिए जाने वाले जत्थे में राज्य कैबिनेट भी शामिल होगा। चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चग और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 

करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ता है। यह वो जगह है जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अंतिम सांस ली थी। बता दें कि पिछले साल मार्च के महीने में कोविड-19 महामारी को देखते हुए करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि बुधवार से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोला जाएगा। 

19 नवंबर को गुरु नानक के जन्मोत्सव को गुरुपर्व के तौर पर मनाया जाएगा। चरणजीत सिंह चन्नी ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कॉरिडोर को फिर से खोले जाने का आग्रह भी किया था। उन्होंने कहा, 'मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। पूरी कैबिनेट पहले जत्थे का हिस्सा होगी जो वहां जाकर 18 नवंबर को दर्शन करेगी।'

चरणजीत सिंह चन्नी ने बाद में ट्वीट कर यह भी कहा, 'मैं श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोले जाने के फैसले का स्वागत करता हूं। इस कदम से उन श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी जो कोरोना की वजह से वहां दर्शन के लिए नहीं जा सके थे। 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बिल्कुल सही समय पर इस कॉरिडोर को खोले जाने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे हजारों श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्थल पर जाकर दर्शन का लाभ प्राप्त होगा।

बता दें कि इससे पहले 14 नवंबर को पंजाब बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली में पीएम से मुलाकात की थी और उनसे आग्रह किया था गुरुपर्व से पहले कॉरिडोर को खोला जाए। करतारपुर कॉरिडोर भारतीय श्रद्धालुओं को बिना वीजा के ही पाकिस्तान में स्थित इस ऐतिहासिक दर्शनस्थल में जाने का मौका देता है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें