फोटो गैलरी

Hindi News पंजाबPunjab Assembly Election 2022: पंजाब को कौन चलाएगा? सिद्धू ने इशारों में उठाया CM चेहरे पर सवाल तो राहुल गांधी ने दिया यह जवाब...

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब को कौन चलाएगा? सिद्धू ने इशारों में उठाया CM चेहरे पर सवाल तो राहुल गांधी ने दिया यह जवाब...

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर है। अभी तक कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं किया है। इस बीच जालंधर में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत...

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब को कौन चलाएगा? सिद्धू ने इशारों में उठाया CM चेहरे पर सवाल तो राहुल गांधी ने दिया यह जवाब...
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 27 Jan 2022 07:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर है। अभी तक कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं किया है। इस बीच जालंधर में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में इशारों-इशारों में सवाल किया कि राज्य में कांग्रेस का सीएम कौन होगा? इसपर राहुल गांधी ने सिद्धू को जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि सिद्धू ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि पंजाब को कौन चलाएगा। सिद्धू ने दावा किया कि अगर सीएम का चेहरा बता दिया जाएगा तब राज्य में 70 सीटों के साथ सरकार बनेगी। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि सीएम उम्मीदवार पर फैसला जल्द किया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि राहुल गाधी एक रैली में मौजूद थे। इस रैली में सिद्धू ने तीन सवाल पूछे। पहला- कीचड़ यानी कर्जे के दलदल से उन्हें कौन निकालेगा? दूसरा-कैसे निकालेगा यानी उसके पास क्या एजेंडा है? तीसरा- इस एजेंडे को लागू कौन करेगा? जाहिर है सिद्धू का सीधा इशारा था कि पंजाब में पार्टी का सीएम फेस कौन होगा। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने सिद्धू के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से पूछ कर ही सीएम उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा। राहुल गांधी ने साफ किया कि जो कोई भी नेतृत्व करेगा बाकी लोग उसे मजबूत करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के नेता चाहते हैं कि राज्य में सीएम फेस का निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी निर्णय ले लेगी। इसके लिए जनता व पार्टी नेताओं से राय-मशविरा किया जाएगा। 

कहा जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर एकमत नहीं बन पाई है। मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू के बीच इस मुद्दे को लेकर टकराव है। हालांकि, सिद्धू ने पहले कहा था कि सीएम के चेहरे का ऐलान पार्टी आलाकमान करेगी। इधर इस मसले पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'इस मुद्दे पर हमारे बीच लड़ाई नहीं है। सीएम के चेहरे के ऐलान पर हम सभी एक साथ खड़े हैं।' बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने पार्टी के सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें