पंजाब में कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक किसान न कर दें फेल, चन्नी कर पाएंगे कोई खेल?
पंजाब में किसान संगठनों के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। पार्टी को डर है कि किसान संगठनों के सभी सीट पर चुनाव लड़ने से किसान वोट बंट सकता है। जिसकी वजह से पार्टी को...

इस खबर को सुनें
पंजाब में किसान संगठनों के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। पार्टी को डर है कि किसान संगठनों के सभी सीट पर चुनाव लड़ने से किसान वोट बंट सकता है। जिसकी वजह से पार्टी को कुछ ग्रामीण सीट पर नुकसान हो सकता है। ऐसे में किसानों का भरोसा जीतने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव प्रचार के दौरान कुछ और ऐलान कर सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि किसानों के चुनाव लड़ने से बहुत ज्यादा सियासी नुकसान होने की उम्मीद नहीं है, पर चुनाव में पार्टी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। इसलिए स्थिति का आकलन कर एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। पार्टी नेताओं का कहना हैं कि चुनाव लड़ने को लेकर किसान संगठनों के अंदर मतभेद है। इसके साथ किसान राजनीतिक रूप से भी बंटे हुए हैं।
किसानों का एक बड़ा तबका कांग्रेस का समर्थन करता रहा है। किसान आंदोलन के समर्थन के साथ चन्नी सरकार ने पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया है। बिजली बिल में भी किसानों को राहत दी है। ऐसे में किसान सहित ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी को पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद है। पर किसान संगठन किसी पार्टी से तालमेल कर चुनाव लड़ते हैं, तो स्थिति बदल सकती है।
जट्ट सिख किसानों में सबसे ज्यादा जनाधार शिरोमणि अकाली दल का है। ऐसे में किसान संगठन किसी अन्य पार्टी के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ते हैं, तो अकाली दल को नुकसान हो सकता है। पर कांग्रेस की मुश्किल बढ़ जाएगी। क्योंकि सरकार बरकरार रखने के लिए पार्टी को सरकार बरकरार रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्रों में भी ज्यादा से ज्यादी सीट हासिल करनी होगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि किसान संगठनों के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद चन्नी सरकार किसानों का भरोसा जीतने के लिए कुछ और ऐलान कर सकती है। इसके साथ पार्टी चुनाव घोषणा पत्र में कृषि और किसानों को लेकर मतदाताओं से कई वादे कर सकती है। ताकि, विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को ग्रामीण क्षेत्रों में किसान मतदाताओं का पूरा समर्थन मिल सके।
