BJP leader Bhupesh Aggarwal and other local leaders of the party allegedly attacked by farmers in Patiala district Rajpura पंजाब: प्रदर्शनाकारी किसानों ने बीजेपी नेताओं को घेरा, महासचिव का दावा हाथ में लिए हैं तेजाब की बोतलें और ईंट, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़BJP leader Bhupesh Aggarwal and other local leaders of the party allegedly attacked by farmers in Patiala district Rajpura

पंजाब: प्रदर्शनाकारी किसानों ने बीजेपी नेताओं को घेरा, महासचिव का दावा हाथ में लिए हैं तेजाब की बोतलें और ईंट

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कथित तौर पर किसानों ने हमला कर दिया है। यह हमला पटियाला जिले के राजपुरा में हुआ है। बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस के इशारे पर यह हमला...

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 11 July 2021 10:37 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब: प्रदर्शनाकारी किसानों ने बीजेपी नेताओं को घेरा, महासचिव का दावा हाथ में लिए हैं तेजाब की बोतलें और ईंट

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कथित तौर पर किसानों ने हमला कर दिया है। यह हमला पटियाला जिले के राजपुरा में हुआ है। बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस के इशारे पर यह हमला किया गया है। जिन नेताओं पर हमला किया गया है उसमें पंजाब बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल और पार्टी के अन्य स्थानीय नेता भी शामिल हैं। पंजाब बीजेपी के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने कहा कि हम भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के राजपुर स्थित आवास में हैं, जिसे लगभग 400 लोगों ने हाथों में तलवार, ईंटों और तेजाब की बोतलें लेकर घेरे हुए हैं। एसएसपी उनके साथ हैं, लेकिन निपट नहीं पा रहा है।

बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल ने कहा कि डीएसपी तिवाना के कहने पर 500 किसानों ने मिलकर मुझे पीटा है। तिवाना ने जानबूझकर गलत तरफ भेजा दिया था। मेरे साथ कोई पुलिस बल नहीं था, मेरी जान को खतरा है। मैंने कई बार एसएसपी को फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डीएसपी ने हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया।

— ANI (@ANI) July 11, 2021

बीजेपी नेता के आरोपों को डीएसपी तिवाना ने झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि 100 पुलिस जवान और दो एसएचओ वहां तैनात थे। उन्होंने कहा कि किसानों का प्रदर्शन बाहर चल रहा था और बीजेपी नेताओं का कार्यक्रम अंदर था। उन्हें सुरक्षित बाहर लाया गया और अपने वाहन से चले गए। हो सकता है कि उन्हें बाद में घेर लिया गया हो। हमारे सामने कुछ नहीं हुआ। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।