Notification Icon
Hindi Newsपंजाब न्यूज़amritpal singh may surrender today punjab police force cancelled leave till 14 april

जल्दी घिरेगा अमृतपाल? पंजाब पुलिस और एजेंसियों ने फैलाया जाल, बैसाखी पर हाईअलर्ट

आज श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार के विशेष सभा के बुलावे पर अमृतपाल के आने का अंदेशा है। तमाम सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। पंजाब में पुलिस के आला अफसरों ने 14 अप्रैल तक सभी छुट्टियों पर रोक लगा दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 7 April 2023 07:27 AM
share Share

भगौड़े अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने कमर कस ली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस विभाग ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए बैसाखी यानी 14 अप्रैल तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी है। राज्य में बैशाखी के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, भगोड़े कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब से सिख मुद्दों पर चर्चा के लिए 'सरबत खालसा' आयोजित करने का आग्रह कर रहा था। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक बयान जारी कर बैसाखी मनाने के लिए तख्त दमदमा साहिब में तीन दिवसीय वार्षिक समागम की घोषणा की है। 

तकरीबन तीन सप्ताह से पंजाब पुलिस को छका रहा अमृतपाल अब जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ने वाला है। पुलिस फोर्स ने आगामी बैसाखी के लिए राज्य में अलर्ट जारी किया है। खबर है कि अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त से सिख मुद्दों पर चर्चा के लिए सरबत खालसा आयोजित करने की मांग की थी। लेकिन, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने इस मांग को ठुकरा दिया। हालांकि गुरुवार शाम को जत्थेदार ने दमदमा साहिब में तीन दिवसीय वार्षिक समागम की घोषणा जरूर की है। 

सरबत खालसा और वार्षिक समागम में अंतर

"वार्षिक मण्डली और 'सरबत खालसा' में एक स्पष्ट अंतर है। सरबत खालसा अएक ऐसी सभा होती है, जिसमें दुनियाभर के सिख संगठनों को निमंत्रण भेजा जाता है और सिख समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाती है। इस सभा में फैसला भी लिया जाता है। भले ही यह आम राय के विरुद्ध ही क्यों न हो। सरबत खालसा का सीधा अर्थ है- सिखों की सभा। यह बैसाखी को चिन्हित करने वाली सभा भी है।

वहीं, श्री अकाल तख्त अमृतपाल की सरबत खालसा की मांग से सहमत नहीं है। इसलिए वह दमदमा साहिब में वार्षिक समागम आयोजित कर रहा है। 

अमृतपाल पर भ्रम न फैलाएं

वहीं, मीडिया रिपोर्टों में अमृतपाल के आज सरेंडर करने की खबरों को पंजाब पुलिस ने नकार दिया है। शुक्रवार सुबह एएनआई से की बातचीत में पंजाब पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया कि इस तरह की फेक न्यूज न फैलाएं। अमृतपाल के सरेंडर करने की अफवाहों पर यकीन न करें।

अमृतपाल का समय पूरा?

भगौड़े अमृतपाल का समय पूरा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में जारी किए वीडियो में सरबत खालसा का आह्वान किया था। उसकी यह मांग सिख संगठनों ने नकार दी है। सूत्रों का कहना है कि सिख संगठनों का मानना है कि अमृतपाल की वजह से सिख समुदाय की बदनामी हुई है। इसीलिए अमृतपाल अब अलग-थलग पड़ चुका है। 

पुलिस की छुट्टियां रद्द

पंजाब पुलिस फोर्स के लिए अमृतपाल की गिरफ्तारी नाक का सवाल बन गई है। तकरीबन तीन सप्ताह से वह पुलिस को राज्य दर राज्य छका रहा है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए अनिवार्य हो गई है। हालांकि अमृतपाल के करीब 114 साथी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई है। इसी क्रम में पुलिस फोर्स ने 14 अप्रैल तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी है।

बैसाखी से पहले कुछ बड़ा होने के आसार

पुलिस को अंदेशा है कि 14 अप्रैल से पहले अमृतपाल सिख संगठनों से मुलाकात कर सकता है। इससे पहले अमृतपाल अपनी अगली रणनीति की तरफ जाए, पुलिस उसे कोई मौका नहीं देना चाहती। पुलिस फोर्स योजनाबद्ध तरीके से अमृतपाल पर शिकंजा कस रही है। 14 अप्रैल से पहले पुलिस पंजाब में बड़े ऐक्शन की तैयारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें