फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ पंजाबपिता की हत्या करने आए थे हमलावर, 6 साल के बच्चे को लगी गोली; मौके पर ही मौत

पिता की हत्या करने आए थे हमलावर, 6 साल के बच्चे को लगी गोली; मौके पर ही मौत

हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है। परिवार को कुछ लोगों पर शक है, जिसके आधार पर पुलिस ने मानसा और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।

पिता की हत्या करने आए थे हमलावर, 6 साल के बच्चे को लगी गोली; मौके पर ही मौत
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान,चंडीगढ़।Fri, 17 Mar 2023 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब के मानसा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बाइक सवार दो युवकों ने एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें 6 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, हमलावर बच्चे के पिता की हत्या करने आए थे लेकिन निशाना उनका बच्चा बन गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

बुलेट पर सवार होकर आए थे हमलावर
यह घटना गुरुवार देर रात मानसा के कोटली कलां गांव की है। जसप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने 6 साल के बेटे उदयवीर सिंह और बेटी के साथ गांव की सड़क से ही गुजर रहे थे। इसी दौरान बुलेट पर सवार होकर दो युवक आए थे। पीछे बैठ युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। पिता ने बताया, ''फायरिंग में मैं तो बच गया, लेकिन मेरे छह साल के बेटे को गोली जा लगी।'' 

दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। वारदात के बाद बच्ची भी सहमी हुई है। 

हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है। परिवार को कुछ लोगों पर शक है, जिसके आधार पर पुलिस ने मानसा और आसपास के इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।

मानसा के डीएसपी संजीव गोयल ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।