Hindi Newsपंजाब न्यूज़Sidhu Moosewala Father Balkaur Singh Security Guards Clash One Injured in Head

सिद्धू मूसेवाला के पिता की सुरक्षा में लगे दो गार्ड्स आपस में भिड़े, सिर पर लगी गंभीर चोट; लगे टांके

  • पिता बलकौर सिंह के सुरक्षा गार्ड्स में हुई झड़प के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिस समय यह घटन हुई, तब बलकौर घर पर ही मौजूद थे।

सिद्धू मूसेवाला के पिता की सुरक्षा में लगे दो गार्ड्स आपस में भिड़े, सिर पर लगी गंभीर चोट; लगे टांके
Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 31 Aug 2024 09:27 AM
हमें फॉलो करें

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की सुरक्षा में लगे दो सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच लड़ाई हो गई, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मूसा गांव में बलकौर सिंह के घर पर शुक्रवार देर रात हुई।

'द ट्रिब्यून' के अनुसार, आपसी भिड़ंत के बाद एक सुरक्षा गार्ड के सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके बाद उसे मानसा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर टांके लगाए हैं और अब हालत स्थिर है। बलकौर सिंह की सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच हुई भिड़ंत के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।

सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में उनके मूसा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय लोकप्रिय सिंगर अपनी गाड़ी से जा रहे थे। पिता बलकौर सिंह के सुरक्षा गार्ड्स में हुई झड़प के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिस समय यह घटन हुई, तब बलकौर घर पर ही मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है और अब बलकौर सिंह की भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

बता दें सिद्धू मूसेवाला का हाल ही में अटैच नाम का गाना भी रिलीज हुआ है। सिद्धू की मौत के बाद यह उनका आठवां गाना है जिसे लॉन्च किया गया है। यह गाना भी सोशल मीडिया पर हिट हो गया है और कुछ ही घंटों में तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें