punjab bandh impact 221 trains cancelled and many cities halted सड़कें सूनीं और स्टेशनों पर सन्नाटा; पंजाब बंद का दूर तक असर, वंदे भारत समेत 221 ट्रेनें कैंसल, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़punjab bandh impact 221 trains cancelled and many cities halted

सड़कें सूनीं और स्टेशनों पर सन्नाटा; पंजाब बंद का दूर तक असर, वंदे भारत समेत 221 ट्रेनें कैंसल

  • किसानों ने रेल रोको अभियान भी छेड़ रखा है औऱ इसके चलते रेलवे ने पंजाब होकर आने-जाने वाली कुल 221 ट्रेनों को सोमवार को रद्द ही कर दिया है। इनमें से तमाम ट्रेनों का संचालन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए भी होता है। कई शहरों में एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 11:09 AM
share Share
Follow Us on
सड़कें सूनीं और स्टेशनों पर सन्नाटा; पंजाब बंद का दूर तक असर, वंदे भारत समेत 221 ट्रेनें कैंसल

पंजाब में किसानों के बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। चंडीगढ़ जैसे शहर में कोई खास असर नहीं है, लेकिन जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, मोहाली, होशियारपुर और बठिंडा जैसे इलाकों में बाजार बंद हैं। हालात ऐसे दिख रहे हैं कि सड़कें खाली हैं और रेलवे स्टेशन सूने पड़े हैं। किसानों ने रेल रोको अभियान भी छेड़ रखा है औऱ इसके चलते रेलवे ने पंजाब होकर आने-जाने वाली कुल 221 ट्रेनों को सोमवार को रद्द ही कर दिया है। इनमें से तमाम ट्रेनों का संचालन जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए भी होता है। वहीं जम्मू तवी से चलकर यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में जाने और आने वालीं लंबी दूरी की ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत जैसी ट्रेनें भी रद्द वाली रेलों में शुमार हैं।

पंजाब में सिर्फ आपातकालीन सेवाओं का ही संचालन हो रहा है। हालांकि शाम 4 बजे के बाद हालात सामान्य होने की उम्मीद है। किसानों ने बंद का ऐलान शाम 4 बजे तक के लिए ही किया है। प्राइवेट बस संचालकों ने भी बंद का समर्थन किया है। इसके चलते सड़कों पर भी आवाजाही कम है और क्योंकि ट्रेनें रद्द हैं तो फिर रेलवे स्टेशनों पर भी सन्नाटा पसरा है। यह बंद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल के समर्थन में बुलाया गया है, जो कई दिनों से अनशन पर हैं और अब उनकी तबीयत भी गंभीर है। डल्लेवाल का कहना है कि सरकार को एमएसपी कानून लाना चाहिए औऱ जब तक उसके बारे में ऐलान नहीं किया जाएगा। तब तक वह अनशन करते रहेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि वह डल्लेवाल को जबरदस्ती ही सही, लेकिन अस्पताल ले जाकर इलाज कराए।

डल्लेवाल को भूख हड़ताल करते हुए करीब एक महीने से ज्यादा का वक्त बीच चुका है। शंभू बॉर्डर पर डटे किसान दिल्ली आना चाहते थे, जिसकी मंजूरी नहीं मिली थी। इस बीच डल्लेवाल ने भूख हड़ताल ही शुरू कर दी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के ज्यादातर नेशनल हाईवेज पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है। वाहन नहीं दिख रहे हैं और लोग आज बड़ी संख्या में नौकरियों पर भी नहीं निकले। दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा आदि से हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जाने वाले निजी वाहन ही राजमार्गों पर दिख रहे हैं। इसके अलावा शहरों के रास्तों पर तो सन्नाटा ही पसरा है। किसान संगठनों के प्रतिनिधि सुबह ही निकल गए और दुकानें बंद कराते नजर आए। बंद का असर उन जिलों में अधिक दिख रहा है, जहां ग्रामीण क्षेत्र अधिक है। फिरोजपुर, बठिंडा, होशियारपुर, मोगा, पटियाला जैसे जिलों में बंद का व्यापक असर है।

ये भी पढ़ें:किसानों का पंजाब बंद आज, वंदे भारत समेत 150 ट्रेनें रद्द; क्या रहेगा खुला
ये भी पढ़ें:डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसान बोले- जबरन हटाना है या नहीं केंद्र के ऊपर
ये भी पढ़ें:4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत; जुटेंगे लाखों किसान, डल्लेवाल देंगे संदेश

पंजाब में बड़ी संख्या में दफ्तरों और स्कूलों में भी छुट्टियां कर दी गई हैं। इससे समझा जा सकता है कि बंद का कितना असर है और किस तरह लोग उसका समर्थन कर रहे हैं। डल्लेवाल के अनशन का आज 35वां दिन है। बता दें कि पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारी जसकरण सिंह के नेतृत्व में एक डेलिगेशन ने डल्लेवाल से रविवार की शाम को मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने डल्लेवाल को अनशन तोड़ने के लिए राजी करने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे। बता दें कि इस बंद का नेतृत्व किसान नेता सरवन सिंह पंढेर कर रहे हैं। किसानों के हालिया आंदोलन को हरिय़ाणा की खाप पंचायतों का भी समर्थन मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।