Hindi Newsपंजाब न्यूज़pastor beaten am man to death extortion ghost arrested

भूत भगाने पहुंचा था पादरी, पीट-पीटकर ले ली मजदूर की जान; 9 गिरफ्तार

  • गुरदासपुर के सिंघपुर गांव में एक मजदूर परिवार ने पादरी को दुआ करने के लिए बुलाया था। पादरी ने भूत भगाने के नाम पर युवक को पीटना शुरू किया और उसकी जान ले ली। इस मामले में 9 को गिरफ्तार किया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 08:27 AM
हमें फॉलो करें

पंजाब के गुरदासपुर जिले के सिंघपुर गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भूत भगाने के नाम पर एक पादरी ने युवक को पीटना शुरू किया। उसने पीटते-पीटते युवक की जान ही ले ली। पुलिस ने बताया कि गुरदासपुर में धारीवाल के सिंहपुरा गांव के निवासी सैमुअल मसीह को दौरे पड़ते थे और वह चिल्लाता रहता था। सैमुअल के परिवार ने उसके लिए प्रार्थना के सिलसिले में बुधवार को स्थानीय पादरी जैकब मसीह को घर बुलाया था।

पुलिस के अनुसार, पादरी ने परिवार से कहा कि वह भूत-प्रेत के कब्जे में है। इसके बाद पादरी और आठ अन्य लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और परिवार से कहा कि ऐसा करने से भूत उसके शरीर से बाहर भागने के लिए मजबूर हो जाएगा। पुलिस ने बताया कि सैमुअल दिहाड़ी मजदूरी करता था। पिटाई की वजह से मौके पर ही सैमुअल की मौत हो गई थी। परिवार ने अगले दिन उसे दफना दिया। घटना के दो दिन बाद सैमुअल की मां और पत्नी ने पादरी के खिलाफ शिकायत दी।

पुलिस ने बताया कि सैमुअल के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया। पूरी प्रक्रिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट इंद्रजीत कौर की निगरानी में की गई। पुलिस ने बताया कि पादरी और आठ अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मृतक की पत्नी ने बातया कि सैमुअल को अकसर दौरे पड़ते थे। इसीलिए दुआ कराने के लिए पादरी को बुलाया था। पादरी कुछ लोगों को लेकर घर पर पहुंचा और दुआ करने लगा। इसके बाद उनसे कहा कि सैमुअल के अंदर शैतान घुसा है और उसे निकालना पड़ेगा। फिर पादरी ने सैमुअल को गिराकर लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया। सैमुअल की मौके पर ही मौत हो गई। उसे अगले दिन दफनाया गया। लेकिन जब रिश्तेदारों ने पादरी के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत बंधाई तक उसका परिवार आगे आया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें