Hindi Newsपंजाब न्यूज़Lawrence Bishnoi government guest Sidhu Moosewala father angry over interview controversy

लॉरेंस बिश्नोई सरकार का मेहमान; इंटरव्यू विवाद पर भड़के सिद्धू मूसेवाला के पिता

  • लॉरेंस विश्नोई का इंटरव्यू पंजाब के खरड़ सीआईए स्टाफ की कस्टडी के दौरान हाेने के खुलासे से पंजाब में बवाल मच गया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने पंजाब और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

लॉरेंस बिश्नोई सरकार का मेहमान; इंटरव्यू विवाद पर भड़के सिद्धू मूसेवाला के पिता
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 04:38 PM
हमें फॉलो करें

Lawrence Bishnoi interview controversy: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट हाईकोर्ट में सार्वजनिक होने और उसमें लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब के खरड़ सीआईए स्टाफ की कस्टडी के दौरान हाेने के खुलासे से पंजाब में बवाल मच गया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने पंजाब और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सब बहुत पहले ही उन्होंने बता दिया था, लेकिन पंजाब के डीजीपी कोर्ट में एफिडेविट देकर यह इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने का दावा कर रहे थे। अब जब कोर्ट में इसका खुलासा हो गया है तो डीजीपी इसका जवाब दें। बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई केंद्र और पंजाब सरकार का मेहमान है और उसे सुरक्षा के बीच जेल में रखा गया है। वह जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा है और घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

कोर्ट के खुलासे से इंसाफ की उम्मीद जगी
बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे थे कि लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू खरड़ जेल में हुआ है, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। लेकिन अब सच सबके सामने आ गया है। कोर्ट के इस खुलासे के बाद इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है। अब लगता है कि इंसाफ जरूर मिलेगा।

हाईकोर्ट में सार्वजनिक हुई एसआईटी की रिपोर्ट
गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू साल 2023 में 14 और 17 मार्च को जारी किए गए थे। इसके बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने दो एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की थी। आज बुधवार को जांच रिपोर्ट पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सार्वजनिक की गई। इसमें खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पहला इंटरव्यू खरड़ सीआईए में हुआ था और दूसरा इंटरव्यू राजस्थान में हुआ है। इस खुलासे के बाद पंजाब पुलिस के उन दावों की पोल खुल गई है जिस में कहा गया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि पंजाब की किसी जेल से इंटरव्यू होना नामुमकिन है।

नैतिक जिम्मेदारी ले पंजाब सरकार: मजीठिया
वहीं, लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू पंजाब में होने के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खरड़ पुलिस स्टेशन में साक्षात्कार की निगरानी के लिए स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी लेने की मांग करते हुए एवं इंटरव्यू की सुविधा देने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए अनुकरणीय सजा की मांग की है। एक प्रैस बयान जारी करते हुए मजीठिया ने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि बिश्नोई का टैलीविजन इंटरव्यू पंजाब की जेल में नहीं हुआ था, लेकिन मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट से पता चला है कि साक्षात्कार खरड़ पुलिस स्टेशन में हुआ था। मजीठिया ने कहा कि यह भी सामने आया है कि लॉरेंस बिश्नोई का साक्षात्कार खरड़ में उस समय हुआ, जब वह पुलिस रिमांड पर था और सिद्धू मूसेवाला के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार के संरक्षण में ही हो सकता है।

इंटरव्यू करवाने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम भी सार्वजनिक हों: बाजवा
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि एस.आई.टी. की ओर से लाॅरैंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर एस.आई.टी. की ओर से हाईकोर्ट में दायर बंद लिफाफे की रिपोर्ट पर उन्होंने एक माह पहले ही प्रतिक्रिया दे दी थी, जो पूरी तरह से सच साबित हुई। अब सच्चाई किसी से छिपी नहीं है और पंजाब के लोग उन पुलिस अधिकारियों के नाम भी जानने को उत्सुक हैं, जिन्होंने ए-श्रेणी के गैंगस्टर की इंटरव्यू करवाने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू करवाने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने के साथ-साथ आरोपी पुलिस अधिकारियों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें