Hindi Newsपंजाब न्यूज़Jakhar did not attend meeting Rupani said he is in Delhi for personal work

बैठक में नहीं शामिल हुए जाखड़, अफवाहों का बाजार गर्म, रूपाणी बोले- निजी काम से दिल्ली में हैं

  • वरिष्ठ भाजपा नेता जाखड़ पिछले कई दिनों से पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद यह खबर आई थी कि वह जल्द ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हैं।

Upendra Thapak भाषाMon, 30 Sep 2024 04:10 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ सोमवार को राज्य इकाई की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी ने स्पष्ट किया कि वह किसी निजी काम से दिल्ली गए हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहें उड़ती रहती हैं जाखड़ ने प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता जाखड़ पिछले कई दिनों से पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद यह खबर आई थी कि वह जल्द ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले हैं। पंजाब भाजपा ने पिछले सप्ताह उन मीडिया खबरों को खारिज कर दिया था, जिनमें जाखड़ के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही गई थी। पार्टी ने इसे ‘पूरी तरह निराधार’ बताया गया था। सोमवार को  पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके रूपाणी ने कहा कि जाखड़ किसी निजी काम से दिल्ली गए हैं। जाखड़ के इस्तीफे को अफवाह करार देते हुये रूपाणी ने कहा कि जाखड़ जी ने इस्तीफा नहीं दिया है। वह प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं और हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं।

रूपाणी ने कहा कि सदस्यता अभियान पर कार्यशाला में जाखड़ मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या जाखड़ पार्टी से नाराज हैं,रूपाणी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। वह कुछ दिनों में अपना काम खत्म करके राज्य में वापस लौट आएंगे। जाखड़ को जुलाई 2023 में पंजाब भाजपा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा की जगह प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। पंजाब कांग्रेस के विधानसभा चुनाव हार जाने के तीन महीने बाद जाखड़ कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें