Hindi Newsपंजाब न्यूज़flood relief package CM Mann targets Modi government at the centre says what kind of animosity is this with punjab
अफगानिस्तान पर संकट आया तुरंत भेजा पैसा, पर पंजाब...; क्यों भड़के भगवंत मान

अफगानिस्तान पर संकट आया तुरंत भेजा पैसा, पर पंजाब...; क्यों भड़के भगवंत मान

संक्षेप: Punjab news: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अफगानिस्तान पर आफत आई थी, एक मिनट के अंदर पैसा पहुंचा दिया था। लेकिन पंजाब को अभी तक 1600 करोड़ में से एक पैसा नहीं मिला। पंजाब से ऐसी क्या दुश्मनी?

Mon, 15 Sep 2025 07:06 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र द्वारा बाढ़ राहत के लिए घोषित किए गए 1600 करोड़ के पैकेज में होती देरी की आलोचना की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अफगानिस्तान आफत आई थी सरकार ने तुरंत ही मदद भेज दी थी। वहीं पंजाब में हमें अभी तक इसका एक पैसा भी नहीं मिला है। इतना ही नहीं मान ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, " अफगानिस्तान में आफत आई थी एक मिनट में वहां पैसा भेज दिया गया था। पंजाब पर आफत आई... ठीक है वह (पीएम मोदी) बड़े दिन बाद यहां आए और 1600 करोड़ के पैकेज का ऐलान कर दिया। ठीक है... लेकिन हमें अभी तक उस रकम का एक पैसा भी नहीं मिला है। हम इंतजार कर रहे हैं। यह पंजाब के साथ किस तरह की दुश्मनी है?"

सीएम मान ने एशिया कप में कल हुए भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। कल भारत की टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला लेकिन हाथ नहीं मिलाया... सवाल यह है कि आखिर हमें उनके खिलाफ खेलना ही क्यों हैं? अनुराग ठाकुर ने कहा था कि टीमों को मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलना होता है... लेकिन हमने पहले भी तो ऐसे टूर्नामेंट का विरोध किया है, हमने बहिष्कार किया है। तो फिर आखिर अब मैच खेलने की क्या मजबूरी थी?"

पंजाब सीएम ने क्रिकेट मैच से पाकिस्तान को मिलने वाले पैसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "कल के मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी कमाई का एक हिस्सा मिलेगा। वह इस पैसे का इस्तेमाल कहां करेंगे... उन्हें ड्रग्स, बंदूकें खरीदने और भारत में भेजने के लिए पैसे की जरूरत हैं। अब वह खरीदेंगे। अब जब हम उनसे मैच खेल ही रहे हैं तो फिर श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब भेजन में कैसी समस्या है?"

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।