चंडीगढ़ के मदरसे में बच्चे से कुकर्म, उर्दू पढ़ाने वाला टीचर गिरफ्तार
- पुलिस को दी शिकायत में सारंगपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बच्चे को धर्म से रूबरू करवाने के लिए उर्दू की तालीम दिलाना चाहता था। उसने अपने 13 साल के बच्चे को उर्दू सीखने के लिए मनीमाजरा के मदरसे में भेजना शुरू किया।
चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित एक मदरसे में उर्दू पढ़ाने वाले टीचर ने नाबालिग बच्चे को हवस का शिकार बनाया। घटना का पता परिजनों को उस समय चला जब 13 साल का मासूम ने मदरसे में पढ़ने से इनकार कर दिया। बच्चे ने मां को मदरसे में पढ़ाने वाले आरोपी टीचर द्वारा उसके साथ गलत काम के बारे में बताया। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने बच्चे का मैडीकल करवाने के बाद शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर सालिक के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बेटे ने अपनी मां को बताई सच्चाई
पुलिस को दी शिकायत में सारंगपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बच्चे को धर्म से रूबरू करवाने के लिए उर्दू की तालीम दिलाना चाहता था। उसने अपने 13 साल के बच्चे को उर्दू सीखने के लिए मनीमाजरा के मदरसे में भेजना शुरू किया। कुछ दिन पहले वहां उर्दू पढ़ाने वाले युवक ने बेटे के साथ कुकर्म किया। उसके बेटे ने घर पहुंचने के बाद अपनी मां को पूरी बात बताई। बेटे के साथ घिनौनी हरकत की शिकायत मनीमाजरा थाना पुलिस को दी। डी.एस.पी. जसबीर सिंह और मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल सिंह टीम के साथ मस्जिद में पहुंचे। पुलिस ने वहां उस कमरे की जांच की, जहां आरोपी ने बच्चे के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बच्चे का मैडीकल करवाने के बाद परिजनों की शिकायत और बच्चे के बयानों पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
मदरसे में पढ़ने वाले अन्य बच्चों से भी होगी पूछताछ
मदरसे में नाबालिग से यौन उत्पीड़न की वारदात सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार संदेह है कि हो सकता है कि आरोपी ने और भी बच्चों को डरा-धमका कर अपना शिकार बनाया हो। ऐसे में पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी है। साथ ही पुलिस मदरसे में आने वाले बच्चों और वहां अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।