PHOTOS: बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में शुरू हुआ मतदान, तस्वीरों में देखें मतदाताओं का उत्साह

बरेली : आईवीआरआई बूथ नंबर 330 में कमरा नंबर 7 में 1 घंटा देरी से चुनाव डालना शुरू हुआ जिसकी मुख्य वजह मशीन की खराबी रही। सेक्टर मजिस्ट्रेट के आने के बाद ही कमरा नंबर 7 भाग संख्या 330 में चुनाव प्रारंभ हो पाया जिसके पहले वोटर मोहित बांगा थे।

बरेली कैंट: आजाद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर पर्दानशीं वोट करने को लाइन में खड़ी

बरेली: भोजीपुरा के भारत इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर चार बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर लंबी लाइन लगी है। मतदान के बाद लोगों ने सेल्फी भी ली।
संबंधित फोटो गैलरी

शाहजहांपुर। प्राथमिक विद्यालय अल्हागंज प्रथम बूथ पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़, लाइन में लगे लोग अपने मताधिकार के लिए बेताब।

बदायूं : सदर विधानसभा के भगवतीपुर गांव के पोलिंग बूथ पर वोट डालने को वोटरों की लंबी लाइन।बड़ी संख्या में महिला वोटर कामकाज छोड़क वोट डालने पहुंचीं।