राम मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। नीली,लाल,पीले रंग से रोशन मंदिर बेहद खूबसूरत लग रहा है।
अयोध्या के लता चौक रामभक्त उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह रामलला के आने की खुशी में नाच-गा भी रहे हैं।
ये अयोध्या में पेड़ों पर लाइटिंग हुई है। जहां लोग अपनों के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
राजा अयोध्या की कोठी को भी रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। रामभक्त यहां आकर फोटो खींच रहे हैं।
अयोध्या में ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अंगीठी भी लगाई है। जहां लोग खड़े होकर हाथ सेक करे हैं।