Hindi Newsउत्तर प्रदेशदलित होने के कारण बच्चे से साफ कराया स्कूल में शौचालय, कक्षा में किया बंद, मां का आरोप, प्रिंसिपल सस्पेंड
दलित होने के कारण बच्चे से साफ कराया स्कूल में शौचालय, कक्षा में किया बंद, मां का आरोप, प्रिंसिपल सस्पेंड
यूपी के मुजफ्फरनगर में दलित होने के कारण एक छह साल के बच्चे से प्राथमिक स्कूल में शौचालय साफ कराया जाता रहा। बच्चे को मंगलवार को स्कूल में ही बंद कर शिक्षक और प्रिंसिपल घर भी चले गए। मां के आरोपों और शिकायत के बाद एक्शन हुआ है।