दीपोत्सव पर लेजर लाइट और दीपों से जगमग हुई अयोध्या, PHOTO में देखें रामनगरी के अलौकिक दृश्य

दीपोत्सव पर अयोध्या जगमग हो उठी। आसमान पर लड़ रही लेजर शो के लाइटों ने सबको चकाचौंध कर दिया। रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाने के लिए की गई तैयारियों को लोग देखते ही रह गए।

ड्रोन कैमरे से लिया गया अयोध्या का नजारा भी देखने वाला था। हर-तरह रंग-बिरंगी लाइटों से रामनगरी जगमगा उठी।

दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या की घाट पर उकेरी गई भगवान राम, लक्ष्मण और सीता जी की रंगोली।
संबंधित फोटो गैलरी

रामनगरी में घाट के किनारे जलाए गए दीपक भी अपनी छटा बिखेरते नजर आए।

अयोध्या पहुंचे लोगों ने भी दीपोत्सव कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया ओर मिट्टी से बने दीपकों को जलाया।

दीपोत्सव के मौके पर बुधवार को रामनगरी के घाट पर जलाए गए दीपक

अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह के दौरान घाट पर दीयों से भगवान राम, लक्ष्मण और सीता जी के चित्र को उकेरा गया।