Hindi Newsफोटोफाइनल मैचों में इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिखाया है दम, तस्वीरों में देखिए सात सुपर स्टार

फाइनल मैचों में इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिखाया है दम, तस्वीरों में देखिए सात सुपर स्टार

  • चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया के उन सात सुपरहीरोज पर जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मुकाबलों में अहम योगदान दिया है।

DeepakSat, 8 March 2025 10:18 AM
1/7

रविंद्र जडेजा, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी

साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। बारिश के चलते यह मैच 20-20 ओवरों का खेला गया था। रविंद्र जडेजा ने इस मैच अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट लेने के साथ-साथ 33 रनों की छोटी, लेकिन अहम पारी खेली थी।

2/7

विराट कोहली, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी

2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत में विराट कोहली ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में बारिश के चलते पिच धीमी हो गई थी। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी, जिसमें कोहली ने 43 रनों की पारी खेली थी। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन कोहली जमे रहे।

3/7

सचिन तेंदुलकर, 2000 चैंपियंस ट्रॉफी

साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी कहा जाता है। नैरोबी में इसका फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। तब भारत के लिए सचिन और गांगुली ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी। सचिन ने इस दौरान 83 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली थी। इसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था।

4/7

सौरव गांगुली, 2000 चैंपियंस ट्रॉफी

इस फाइनल मैच में गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे। उन्होंने फाइनल मैच में कीवी टीम के खिलाफ शतक लगाया था। हालांकि उनकी शतकीय पारी बेकार गई और भारतीय टीम शतक नहीं जीत पाई। न्यूजीलैंड की टीम ने क्रिस क्रेन्स के शतक की बदौलत मैच और खिताब दोनों जीत लिया था।

5/7

हार्दिक पांड्या, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी

साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां ने शतक बनाया था। भारत के सामने 50 ओवरों में 339 रनों का लक्ष्य था। लेकिन भारत ने 54 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि युवा हार्दिक पांड्या ने मात्र 42 गेदों पर 76 रन की पारी खेलकर एक समय पाकिस्तान के होश उड़ा दिए थे।

6/7

गौतम गंभीर, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप

फिलहाल भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने दो अहम मौकों पर भारत को खिताब जिताने में मदद की है। पहले तो उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी गौतम ने 97 रनों की शानदार पारी खेली।

7/7

महेंद्र सिंह धोनी, 2011 वर्ल्ड कप

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में शानदार कप्तानी की थी। वहीं, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने 91 रनों की पारी खेली थी। धोनी ने छक्का मारकर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था।