इसके अलावा आप ऐसा कछुआ भी घर में रख सकते हैं, जो अपने मुंह में सिक्के भरे रहता है। यह आपकी इनकम के बढ़ने का प्रतीक माना जाता है। इसको हमेशा घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखें।
इसी तरह से फेंगशुई में गोल्ड फिश भी बहुत खास है। यह समृद्धि और भरपूर मात्रा में आपके लिए भाग्य और धन लाती है। इसे घर में रखने से पैसा हमेशा आपके पास रहता है और आपसे खर्च नहीं होता। इसलिए आप गोल्डन फिश को घर के उत्तर में रखना चाहिए। इसके लिए फिश एक्वेरियम जरूरी नहीं, आप प्रतीकात्मक गोल्डन फिश भी ला सकते हैं।
फेंगशुई के अनुसार बहता जल धन-समृद्धि का प्रतीक है। इसलिए अपने घर के दक्षिण पूर्व कोने में आपको एक पानी का फाउंटेन रखना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि घर के इस कोने में बाथरूम नहीं होना चाहिए। इस कोने में आप किचन रख सकते हैं।
आपको बता दें कि वास्तु और फेंगशुई दोनों के हिसाब से कछुआ का मतलब है कि आपके पास पैसा अब से टिकने लगेगा। इसलिए इसे घर के नोर्थ साइड में भी रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि यह दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा है।
अगर आप अपने घर में शांति, समन्वय और पैसा चाहते हैं, उत्तर पूर्व कोने में आप एक मेटल की डिश में थोड़ा पानी भरकर एक कछुआ रखें। इस डिश में आप कुछ कलरफुल स्टोन्स भी डाल सकते हैं।