Hindi Newsफोटोचैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनी टीम इंडिया, देखिए जीत और जश्न की यादगार तस्वीरें

चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनी टीम इंडिया, देखिए जीत और जश्न की यादगार तस्वीरें

  • Champions Trohphy: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त देकर यह खिताब अपने नाम किया। आइए तस्वीरों में देखते हैं इस शानदार जीत के जश्न की यादगार तस्वीरें...

DeepakSun, 9 March 2025 11:22 PM
1/10

आतिशबाजी

भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद दुबई स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी हुई। इस जश्न ने दिखाया कि यह जीत कितनी यादगार है।

2/10

जडेजा का जलवा

रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया और दर्शकों की तरफ फ्लाइंग किस उछाल दिया। जडेजा ऐसे वक्त पर मैदान में आए थे, जब भारत मुश्किल में फंस रहा था।

3/10

केएल राहुल का कमाल

केएल राहुल ने इस मैच में शानदार पारी खेली। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन राहुल अंत तक जमे रहे। इसीलिए मैच जीतते ही जडेजा ने केएल राहुल को गोद में उठा लिया।

4/10

यह मुस्कुराहट

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के चेहरे की हंसी बता रही थी कि इसके मायने क्या हैं।

5/10

कीवी खेमे में मायूसी

भारत ने जीत का जश्न मनाया तो न्यूजीलैंड के खेमे में मायूसी नजर आ रही थी। प्रजेंटेशन के दौरान कीवी खिलाड़ी चुपचाप खड़े नजर आए।

6/10

गंगनम स्टाइल डांस

फाइनल जीतने के बाद हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने गंगनम स्टाइल में डांस करके सेलिब्रेट किया।

7/10

व्हाइट ब्लेजर

चैंपियंस ट्राॅफी जीतने के बाद टीम इंडिया को व्हाइट ब्लेजर दिया गया। विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में ब्लेजर पहना।

8/10

चैंपियंस

चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया ने इस तरह से फोटो सेशन कराया।

9/10

ट्रॉफी के साथ कप्तान

खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ पिच पर ही बैठ गए। फिर उन्होंने इस अंदाज में फोटो सेशन कराया।

10/10

रो-को मोमेंट

यह ट्राॅफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी के लिए भी खास मायने रखती है। रोहित और कोहली ने इस अंदाज में फोटो खिंचाई।