Hindi Newsगैलरीखेलचैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसने जीता गोल्डन बैट? कोहली और अय्यर की किनारे पर डूबी नैया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसने जीता गोल्डन बैट? कोहली और अय्यर की किनारे पर डूबी नैया

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर को गोल्डन बैट अवॉर्ड से नवाजा जाता है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के किनारे पर नैया डूबी।

Md.Akram Mon, 10 March 2025 12:06 AM
1/5

रचिन रविंद्र

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बैट अवॉर्ड न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने जीता। वह टूर्नामेंट के नौवें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने चार मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए। उन्होंने दो शतकीय पारियां खेलीं।

2/5

श्रेयस अय्यर

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सर्वाधिक रन की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे। उन्होंने पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन जुटाए उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। अय्यर ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल में 62 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। वह महज 21 रनों से गोल्डन बैट अवॉर्ड जीतने से चूक गए।

3/5

बेन डकेट

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने तीन मैचों में 75.66 की औसत से 227 रन बटोरे। उन्होंने एक शतक लगाया। इंग्लैंड की टीम लीग चरण से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

4/5

जो रूट

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने तीन मुकाबलों में 225 रन जोड़े। रूट का औसत 75.00 का रहा। उनके बल्ले से एक सेंचुरी और एक फिफ्टी निकली।

5/5

विराट कोहली

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया। फैंस को कोहली से फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद थी मगर वह एक रन ही बना पाए। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।