भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मर्तबा शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर्स की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 20 मैचों में 7 बार जीरो पर अपना विकेट गंवाया है। उनके माथे पर एक 'कलंक' लगा है। वह मौजूदा साल में सबसे अधिक बार शून्य पर पवेलियन लौटने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। भारत को अभी 26 दिसंबर से मेलबर्न में इस साल का आखिरी मैच खेलना है, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट है।
ब्लेसिंग मुजारबानी के नाम 2024 में सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने 32 इंटरनेशनल मैचों में 9 बार शून्य का मुंह देखा।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 2024 में 15 मैचों में 7 बार शून्य पर पवेलियन लौट चुके हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार भी अपना खाता नहीं खोल सके थे।
बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास मौजूद साल में 35 इंटरनेशनल मैचों में 6 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई, रिचर्ड नगारवा, विल ओ'रूर्के, कुशल भर्तेल और लुवसनज़ुंडुई एर्देनबुल्गन ने भी 6-6 बार शून्य का मुंह देखा।
भारत के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2024 में 5 मर्तबा जीरो पर अपना विकेट खोया। उन्होंने इस साल 13 इंटरनेशनल मैच खेले। सैमसन ही नहीं बल्कि केशव महाराज, मोमिनुल हक, शाहीन अफरीदी और टिम साउदी समेत 17 प्लेयर ने 5 पांच बार शून्य झेला।