Hindi Newsगैलरीखेलक्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, राहुल द्रविड़ हैं 'बदकिस्मती के बादशाह'

क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर, राहुल द्रविड़ हैं 'बदकिस्मती के बादशाह'

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले टॉप-5 प्लेयर की सूची में राहुल द्रविड़ एकमात्र भारतीय हैं। हालांकि, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ इस लिस्ट में 'बदकिस्मती के बादशाह' हैं।

Md.Akram Sun, 26 Jan 2025 05:57 PM
1/5

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ अपने करियर में 54 मर्तबा रन आउट हुए। वह 344 वनडे मैचो में 40 और 164 टेस्ट में 13 बार रन आउट हुए।

2/5

महेला जयवर्धने

फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने हैं। वह 51 मर्तबा रन आउट हुए। जयवर्धने ने 375 वनडे, 168 टेस्ट और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें वह क्रमश: 39, 7 और 5 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

3/5

मार्वन अटापट्टू

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज मार्वन अटापट्टू इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 बार रन आउट के रूप में विकेट खोया।। वह 268 वनडे में 41 और 90 टेस्ट मैचों में 7 मर्तबा रन आउट हुए।

4/5

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सूची में चौथे नंबर पर हैं। वह कुल 47 बार रन आउट हुए। पोंटिंग 375 वनडे में 31, 168 टेस्ट में 15 जबकि 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक मर्तबा रन आउट हुए।

5/5

इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। वह अपने इंटरनेशनल करियर 46 मर्तबा रन आउट हुए। इंजमाम ने 378 वनडे और 120 टेस्ट खेले, जिसमें वह क्रमश: 40 और 6 बार रन आउट होकर पवेलियन गए।