बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल की। इस सीरीज में बांग्लादेश के लिए कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब वे भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं, क्योंकि 19 सितंबर से बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले जान लीजिए कि टीम इंडिया को कौन टेंशन दे सकता है।
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पर सभी की निगाहें होंगी। मिराज ने पाकिस्तान में गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ा और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वे भारत के खिलाफ भी कुछ आकर्षक प्रदर्शन पहले कर चुके हैं। ऐसे में भारत को वे टेस्ट सीरीज में टेंशन दे सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार गेंदबाजी करते हुए सभी का दिल जीतने वाले महमूद हसन भारत में भी टशन दिखा सकते हैं। उनके पास गति है और वे भारतीय बैटर्स को भी परेशान कर सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान में दो मैचों में 10 विकेट निकाले हैं।
बांग्लादेश की टीम एक बार फिर से अपने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम पर भरोसा करेगी। भारत के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया है। उससे बांग्लादेश को रहीम पर भरोसा होगा कि भारत के लिए भी सिरदर्द बनें।
लिटन दास ने जिस तरह की बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में की और विपरीत परिस्थितियों में शतक जड़ा। उससे बांग्लादेश की टीम खुश है, क्योंकि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मध्य क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लिटन दास भी भारत की नाक में दम कर सकते हैं।
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भले ही पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके पास अच्छा खासा अनुभव है और वे भारत के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेल चुके हैं तो वे भी भारत के लिए टेस्ट सीरीज में सिरदर्द बन सकते हैं।