Top 5 most test wickets by Asian bowlers in SENA countries jasprit bumrah to break wasim akram record SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह तोड़ने वाले हैं वसीम अकरम का रिकॉर्ड
Hindi NewsफोटोखेलSENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह तोड़ने वाले हैं वसीम अकरम का रिकॉर्ड

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह तोड़ने वाले हैं वसीम अकरम का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में एशिया के गेंदबाजों का असल इम्तिहान SENA देशों में होता है। ये हैं- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी) शुरू होने जा रही है। 2 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के वसीम अकरम का एक खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Chandra Prakash PandeyTue, 10 June 2025 02:34 PM
1/5

1. वसीम अकरम

पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज हैं। उन्होंने इन देशों में 55 पारियों में कुल मिलाकर 146 विकेट हासिल किए हैं।

2/5

2. जसप्रीत बुमराह

भारत के स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे एशियाई हैं। उनके नाम इन देशों में अब तक 59 पारियों में 145 टेस्ट विकेट हैं। इंग्लैंड दौरे पर दूसरा विकेट लेते ही वह वसीम अकरम को पीछे छोड़कर SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड में बुमराह का रिकॉर्ड बहुत ही जबरदस्त है। उन्होंने वहां 9 टेस्ट में 64 विकेट हासिल किए हैं।

3/5

3. अनिल कुंबले

इस लिस्ट में महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने SENA देशों में 67 पारियों में कुल 141 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।

4/5

4. ईशांत शर्मा

भारत के ईशांत शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इस तेज गेंदबाज ने SENA देशों में कुल 71 पारियों में 130 टेस्ट विकेट झटके हैं।

5/5

5. मोहम्मद शमी

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की टॉप 5 लिस्ट में 4 तो सिर्फ भारत के हैं। सिर्फ वसीम अकरम ऐसे हैं जो भारत के नहीं हैं। इस लिस्ट में 63 पारियों में 123 टेस्ट विकेट के साथ मोहम्मद शमी पांचवें नंबर पर हैं।